Ravindra Jadeja Break BCCI Rule: भारतीय ऑलराउंर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 89 रनों की पारी खेली. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मगर, इस बीच अहम जानकारी सामने आई है कि जड्डू ने बीसीसीआई के एक नियम को तोड़ दिया है, जिसे बोर्ड ने इसी साल बनाया था.
रवींद्र जडेजा ने BCCI का कौन सा नियम तोड़ा?
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नई गाइडलाइन्स में से एक अहम नियम तोड़ा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में मिली निराशाजनक हार के बाद बीसीसीआई ने नई गाइडलाइन्स जारी की थी.
बीसीसीआई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, टीम के सभी सदस्यों को स्टेडियम और प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम बस में एक साथ यात्रा करना आवश्यक है. टीम के भीतर अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से नई SOP के तहत अलग-अलग ट्रैवल करने पर बैन लगा दिया गया है.
रवींद्र जडेजा ने क्यों तोड़ा नियम?
मैच की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले जडेजा एजबेस्टन स्टेडियम में अलग से गए थे. रिपोर्ट्स की मानें, तो जडेजा अकेले एजबेस्टन स्टेडियम पहुंचे थे, जिससे बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन हुआ. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जडेजा पर कोई जुर्माना लगने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह मैच से पहले कुछ अतिरिक्त बल्लेबाजी अभ्यास करने के लिए टीम के बाकी खिलाड़ियों से पहले स्टेडियम पहुंच गए थे.
दिन खत्म होने पर क्या बोले जडेजा?
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए एजबेस्टन में 137 गेंदों पर 89 रनों की अहम पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, 'कहीं न कहीं मुझे लगा कि मुझे अतिरिक्त बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि गेंद अभी भी नई थी. मुझे लगा कि अगर मैं नई गेंद को देख पाऊं, तो बाकी की पारी आसान हो जाएगी. किस्मत से, मैं लंच तक बल्लेबाजी कर सका और फिर वाशिंगटन सुंदर ने भी शुभमन के साथ अच्छी बल्लेबाजी की.'
'इंग्लैंड में आप जितनी अधिक बल्लेबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि आपको कभी नहीं लगता कि आप यहां टिके हुए हैं. किसी भी समय, गेंद स्विंग कर सकती है, आपका किनारा ले सकती है या आपको बोल्ड कर सकती है.'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रविंद्र जडेजा का नाम, दूसरे टेस्ट में किया वो कारनामा, पहले कोई नहीं कर पाया