India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का स्कोर खड़ा किया. बर्मिंघम में ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2022 में 416 रन बनाया था. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. बता दें कि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती है, क्योंकि बर्मिंघम में जब भी 500 से ज्यादा स्कोर एक पारी में बना है तब कोई टीम नहीं हारी है.
710 रन है बर्मिंघम में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 7 विकेट पर 710 रन है जो इंंग्लैंड ने साल 2011 में भारत के खिलाफ बनाया था. इसके बाद साल 1979 में इंग्लैंड ने ही दूसरा बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 633 रन बनाया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही ये स्कोर बनाया था. बता दें कि दोनों मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल किया था.
बर्मिंघम में 500 से ज्यादा रन बनने पर कोई टीम नहीं हारी
इसके बाद पाकिस्तान ने बर्मिंघम में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1971 में एक पारी में 7 विकेट पर 608 रन बनाया था. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वहीं वेस्टइंडीज ने साल 1984 में बर्मिंघम में एक पारी में 606 रन बनाया था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी.
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
इसके बाद एक बार साउथ अफ्रीका, जबकि कई बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने बर्मिंघम के मैदान पर एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. इस दौरान या तो टीमें मुकाबले जीती हैं या फिर मैच ड्रॉ रहा है. यहां कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाकर कभी नहीं हारी है. बता दें कि बर्मिंघम में भारत अब तक टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी भारत ने दिखाया बड़ा दिल, एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम को दी आने की मंजूरी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 269 रन बनाकर OUT हुए शुभमन गिल, बर्मिंघम में बना दिए ये 10 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें जानना है जरूरी