IND vs ENG: बर्मिंघम के मैदान पर शुभमन गिल नाम का तूफान ने खूब आतंक मचाया. कप्तान शुभमन ने पहले शतक लगाया, उसे दोहरे शतक में तब्दील किया और 269 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए. इस दौरान गिल ने कई रिकॉर्ड बनाए और ध्वस्त किए. चलिए गिल के 10 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए ये 10 बड़े रिकॉर्ड
1- शुभमन गिल SENA देशों में टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं.
2- शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में 311 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया है. 23 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी लगाई है.
3- शुभमन गिल सेना देशों में 250 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले आज तक भारत के कई दिग्गज हुए, लेकिन ये कारनामा आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका.
4- शुभमन टेस्ट में डबल सेंचुरी, वनडे में डबल सेंचुरी और टी-20 में सेंचुरी बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ हिटमैन रोहित शर्मा ने किया था.
5- इंग्लैंड में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी शुभमन गिल के नाम पर दर्ज हो गया है. उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर (221), राहुल द्रविड़ (217) को पीछे छोड़ा है.
6- इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं शुभमन गिल. इस मामले में पहले नंबर पर करुण नायर का नाम आता है, जिन्होंने 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
7- वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है. यहां देखें ये माइलस्टोन हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाजों के नाम:-
सचिन तेंदुलकर.
वीरेंद्र सहवाग.
रोहित शर्मा.
शुभमन गिल.
8- शुभमन बर्मिंघम में 269 रन बनाकर आउट हुए, जो उनका अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी बन गया है. इससे पहले गिल का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 147 रन था.
9- इंग्लैंड की धरती पर 250 से अधिक रन बनाने वाले मेहमान टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में भी गिल का नाम शुमार हो गया है. यहां देखें लिस्ट:-
311 - बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया), ओल्ड ट्रैफ़र्ड, 1964
277 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका), एजबेस्टन, 2003
269 - शुभमन गिल (भारत), एजबेस्टन, 2025
259 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीका), लॉर्ड्स, 2003
10- शुभमन गिल विदेशी टेस्ट मैचों में भारत के लिए 250 से अधिक स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
309 - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
270 - राहुल द्रविड़ बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2004
269 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
254 - वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 2006
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी, तो सोशल मीडिया पर आ गई फनी मीम्स की बाढ़
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दोहरा शतक लगाकर बर्मिंघम में दहाडे़ शुभमन गिल, क्लासी सेलिब्रेशन हुआ वायरल