/newsnation/media/media_files/2025/07/03/shubman-gill-double-century-celebration-video-viral-during-birmingham-test-ind-vs-eng-2025-07-03-19-34-05.jpg)
shubman gill double century celebration video viral during birmingham test IND vs ENG Photograph: (Social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड इस वक्त यही सोच रही होगी कि भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाकर उसने बड़ी गलती कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा दिया है और टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान पर अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है.
शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी
जिस इंग्लैंड की धरती पर एशियाई बल्लेबाज टिकने में भी संघर्ष करते हैं, उसी धरती पर शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा दिया है. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. नंबर-4 पर बैटिंग करने आए गिल ने 311 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
Maiden DOUBLE-CENTURY for Shubman Gill in Test Cricket! 💯💯
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
What a knock from the #TeamIndia Captain! 🫡🫡
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/JLxhmh0Xcs
शुभमन गिल का सेलिब्रेशन
.@ShubmanGill rewrites the record books in England! 👑📚
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
✅ First Asian captain to score a double century in SENA
✅ First visiting captain to score 200 in England since 2003
✅ Only the third Indian to score a double century in England!#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW… pic.twitter.com/VoVrRQT8VT
बर्मिंघम में दोहरा शतक लगाने के बाद शुभमन गिल ने क्लासी सेलिब्रेशन किया. गिल अपने करियर के शुरुआत से ही माइलस्टोन अचीव करने पर कुछ इसी तरह का सेलिब्रेशन करते हैं. उनका सेलिब्रेशन प्रिंस की तरह होता है और सिर झुकाकर सबका शुक्रिया अदा करते हैं. बर्मिंघम में डबल सेंचुरी लगाने के बाद एक बार फिर फैंस को उनका वही क्लासी सेलिब्रेशन देखने को मिला.
Leading from the front 🫡
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
First Indian Captain to register a double-century in Test cricket in England 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/Pm7pq7GRA9
यह भी पढ़ें: Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो