/newsnation/media/media_files/2025/07/03/snake-viral-video-2025-07-03-16-18-28.jpg)
Snake Viral Video Photograph: (Social Media)
Snake Viral Video: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 2 जुलाई से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई. सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसे दोनों टीम के खिलाड़ी घबराए नजर आए. दरअसल मैदान के अंदर अचानक से लगभग 7 फुट लंबा सांप घुस गया, जिसके बाद मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
SL vs BAN मैच के दौरान ग्राउंड में घुसा सांप
बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर की दूसरे गेंद के बाद कैमरे की नजरें अचानक मैदान पर रेंगते हुए किसी चीज पर पड़ी, फिर जूम किया गया तो पता चला कि ये एक सांप है. इसके बाद फील्ड अंपायर्स ने खेल को रोक दिया. इसके बाद स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए सांप को मैदान से बाहर निकाला. इसके बाद खेल को फिर दोबारा शुरु किया गया. ऐसा पहली बार नहीं जब श्रीलंका के मैदान में सांप को देखा गया है. इससे पहले भी कई बार मैदान के अंदर सांप घुसने की घटना हो चुकी है.
#snake#Cricketpic.twitter.com/Y5KMfE94aZ
— ABHISHEK PANDEY (@anupandey29) July 3, 2025
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रनों से दिया करारी शिकस्त
इस मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर्स में 244 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक समय में 2 विकेट पर 100 रन बना चुकी थी, लेकिन फिर देखते ही देखते बांग्लादेश की पूरी टीम 167 रनों पर ही ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 जबकि कामिंदु मेंडिस ने 3 विकेट चटकाए. श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब SL vs BAN का दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर 5 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Diogo Jota Died: कार दुर्घटना में 28 साल के स्टार फुटबॉलर की हुई मौत, 10 दिन पहले Liverpool प्लेयर की हुई थी शादी
यह भी पढ़ें: 'नाम है मेरा पंत, समझ मत लेना संत', ऋषभ और गंभीर ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज