Diogo Jota Died: कार दुर्घटना में 28 साल के स्टार फुटबॉलर की हुई मौत, 10 दिन पहले Liverpool प्लेयर की हुई थी शादी

Diogo Jota Died: लिवरपूल के खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी डिएगो जोटा की 3 जुलाई को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. उनकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी.

Diogo Jota Died: लिवरपूल के खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी डिएगो जोटा की 3 जुलाई को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. उनकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Diogo Jota Died

Diogo Jota Died Photograph: (Social Media)

Diogo Jota Died In a Car crash: लिवरपूल के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा (Diogo Jota) की गुरुवार, 3 जुलाई को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में उनके भाई की भी मौत हो गई है. उनकी 10 दिन पहले ही रूथ कारडोसो (Rute Cardoso) के साथ शादी हुई थी. पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए श्रधांजलि दी है.

Advertisment

Diogo Jota की मौत पर पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने जताई शोक

पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा, "पुर्तगाल फुटबॉल फेडरेशन और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल जगत स्पेन में आज सुबह डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है. राष्ट्रीय टीम ए के लिए लगभग 50 मैच खेलने वाले, एक शानदार खिलाड़ी से कहीं अधिक, डिओगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका उनके सभी साथियों और विरोधियों द्वारा सम्मान किया जाता था, वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके व्यक्तित्व में एक संक्रामक खुशी थी और जो समुदाय में एक संदर्भ थे."

Liverpool के लिए खेले 123 मैच

डियोगो जोटा का जन्म 4 दिसंबर 1996 को पुर्तगाल के पोर्तो में हुआ था. जोटा ने साल 2014 में पुर्तगाल अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी. इसके बाद 2019 में उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली थी. उन्होंने 50 इंटरनेशनल मैचों में कुल 14 गोल किए हैं. वहीं 2020 से डियोगो जोटा लिवरपूल का हिस्सा थे. इस क्लब के लिए खेलते हुए उन्होंने 123 मैचों में कुल 47 गोल दागे हैं. 

एक दिन पहले Diogo Jota की वाइफ ने शेयर किया था शादी का वीडियो

बता दें कि डियोगो जोटा (Diogo Jota) और रूथ कारडोसो (Rute Cardoso) ने कई सालों तक डेट करने के बाद 22 जून 2025 का शादी की थी. उन्होंने कुछ दिन पहले ही फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. बुधवार को उनकी वाइफ ने शादी की वीडियो भी शेयर की थी. डियागो और रयूट के 3 बच्चे भी हैं.

यह भी पढ़ें:  'नाम है मेरा पंत, समझ मत लेना संत', ऋषभ और गंभीर ने खोले ड्रेसिंग रूम के कई राज

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड में चला युजवेंद्र चहल का जादू, अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को ऐसे फंसाया, वायरल हुआ वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi Diogo Jota Diogo Jota Die डियोगो जोटा
      
Advertisment