इंग्लैंड में चला युजवेंद्र चहल का जादू, अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को ऐसे फंसाया, वायरल हुआ वीडियो

युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. भारतीय लेग स्पिनर ने काउंटी क्रिकेट में कहर बरपा दिया. उन्होंने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया.

युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. भारतीय लेग स्पिनर ने काउंटी क्रिकेट में कहर बरपा दिया. उन्होंने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yuzvendra Chahal cleans up a batter on a ripper during county championship

इंग्लैंड में चला युजवेंद्र चहल का जादू, अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को ऐसे फंसाया, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा हैं. वह केंट के खिलाफ मैच में खेले थे. जहां चहल का जादू सिर चढ़कर बोला.

Advertisment

भले ही यह मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ. मगर यूजी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दाएं हाथ के बॉलर एक बैटर को चारों खाने चित करते हुए नजर आए. 

युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी

ये वाकया केंट की दूसरी पारी के दौरान हुआ. आठवां ओवर चल रहा था. क्रीज पर एकांश सिंह मौजूद थे. वहीं गेंद युजवेंद्र चहल के हाथों में थी. ओवर की तीसरी गेंद नॉर्थम्पटनशायर के स्पिनर ने बेहतरीन लेग स्पिन डाली. बॉल राइट हैंड बैटर के लेग स्टंप के बाहर गिरी. केंट के बैटर ने डिफेंस करने का प्रयास किया.

हालांकि गेंद में इतना घुमाव था कि वह बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. एकांश पूरी तरह से गच्चा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. उनके पास इस लाजवाब डिलिवरी का कोई जवाब नहीं था. विकेट लेने के बाद चहल खुशी से उछल पड़े. वहीं साथी खिलाड़ियों ने भी उनकी जमकर सराहना की.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: जो कहा वो कर नहीं पाए गौतम गंभीर, अपनी ही बात से पलटे टीम इंडिया के हेड कोच

पहले मैच में चटकाए 4 विकेट

युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में केंट के खिलाफ मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 4 विकेट हासिल किए. पहली पारी में उन्होंने 42 ओवरों की गेंदबाजी की. जिसमें 34 वर्षीय स्पिनर को 129 रन लगे. हालांकि उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी. दूसरी पारी में चहल ने 30 ओवर में 51 रन खर्च कर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 

ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो केंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इस टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 566 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में नॉर्थम्पटनशायर ने 722 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में जब केंट ने 8 विकेट पर 160 रन बना लिए थे, तब मैच को ड्रॉ करार दिया गया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: MLC में 5 ओवर का हुआ मैच, टेक्सास सुपर किंग्स ने ठोके 87 रन, वाशिंगटन फ्रीडम को मिली करारी शिकस्त

yuzvendra chahal County Championship Chahal yuzvendra chahal video Yuzvendra Chahal County
      
Advertisment