/newsnation/media/media_files/2025/07/03/mlc-2025-07-03-12-46-46.jpg)
MLC में 5 ओवर का हुआ मैच, टेक्सास सुपर किंग्स ने ठोके 87 रन, वाशिंगटन फ्रीडम को मिली करारी शिकस्त Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 2 जुलाई को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. मैच नंबर-23 में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना वाशिंगटन फ्रीडम से हुआ. पहले खेलने आई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी कमाल की रही.
उन्होंने दो विकेट के नुकसान पर 87 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वाशिंगटन की टीम निर्धारित ओवरों में 44 रन ही बना सकी. टेक्सास की टीम 43 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही.
टेक्सास सुपर किंग्स का विशाल स्कोर
वर्षा से प्रभावित यह मैच 5-5 ओवरों का निर्धारित किया गया. वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान मार्कस स्टॉइनिस दो गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. उनके बाद डेरिल मिचेल भी 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए.
हालांकि इसके बाद शुभम रंजाने और डोनोवन फरेरा ने आतिशी बल्लेबाजी की. शुभम ने 14 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रन ठोके. वहीं फरेरा के बल्ले से 9 गेंदों पर 37 रनों की पारी आई. जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. ये दोनों बैटर नाबाद लौटे. वाशिंगटन की गेंदबाजी पर नजर डालें तो सौरभ नेत्रवल्कर के खाते में इकलौता विकेट आया.
ये भी पढ़ें: AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की वापसी, ये खिलाड़ी गए बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 घोषित
वाशिंगटन फ्रीडम को मिली शिकस्त
5 ओवर में 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम के बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर रचिन रविंद्र 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल शून्य के स्कोर पर चलते बने. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मिचेल ओवन 6 गेंदों का सामना करके 7 रनों का योगदान दे सके.
ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंदों पर 18 रन जड़े. उनकी पारी में दो चौके व एक छक्का शामिल रहा. फिलिप्स अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. हालांकि टीम को जिताने के लिए इतना काफी नहीं था. वाशिंगटन निर्धारित ओवरों में 44 रनों तक ही पहुंच सकी.
यहां देख सकते हैं MLC का पोस्ट
With only five overs to perform, the @TexasSuperKings still managed to smash 87 runs, taking down the Washington Freedom in a fast-paced, action-packed match. 🔥 pic.twitter.com/mN42sCPdFC
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 3, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, भारतीय हेड कोच के इस फैसले पर उठाए सवाल