IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बीते दिन दूसरा टेस्ट खेलने उतरी. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन इस मैच की मेजबानी कर रहा है. जहां भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में मेहमान टीम तीन बड़े बदलावों के साथ उतरी है.
इसके तहत टीम के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया है. हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है. उसी कड़ी में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व कमेंटेटर रवि शास्त्री ने इसपर अपनी राय रखी.
रवि शास्त्री ने गंभीर पर साधा निशाना
इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई भारतीय टीम फिलहाल श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है. दूसरे टेस्ट में टीम की रीढ़ की हड्डी जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें न खिलाने का निर्णय लिया.
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने इसको लेकर कहा कि यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है. उनका कहना था कि टीम के सबसे अच्छे बॉलर को 7 दिनों के आराम के बाद बाहर बिठाने का फैसला समझ से परे है. शास्त्री ने यह भी कहा कि हालिया प्रदर्शन के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: IND19 vs ENG19: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये बयान
रवि शास्त्री ने एजबेस्टन टेस्ट के दौरान स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा,
"यदि आप भारत का पिछला प्रदर्शन देखें तो यह टेस्ट मैच बहुत ही महत्वपूर्ण बन गया है. आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच गंवाए हैं, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच गंवाए हैं और आप यहां पहला टेस्ट मैच हार गए हैं. आपकी कोशिश जीत की पटरी पर वापस लौटने की होनी चाहिए. आपकी टीम में दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे 7 दिन के आराम के बाद बाहर बिठाते हैं. यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Innings: वैभव सूर्यवंशी की एक और करिश्माई पारी, महज 31 बॉल पर ठोके 86 रन, लगाए 9 छक्के