IND19 vs ENG19: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल

IND19 vs ENG19: इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में करारी शिकस्त दी. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा.

IND19 vs ENG19: इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में करारी शिकस्त दी. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
India's junior team defeated England at their own soil vaibhav suryavanshi shines

IND19 vs ENG19: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल Photograph: (X)

IND19 vs ENG19: नॉर्थम्पटन में बीते 2 जुलाई को इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच तीसरा यूथ एकदिवसीय मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंडिया की जूनियर टीम ने 4 विकेटों से जीत दर्ज की.

Advertisment

इस जीत के साथ उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली. वर्षा के चलते यह मैच 40-40 ओवरों का निर्धारित किया गया. इंडिया अंडर-19 टीम ने 5.3 ओवर पहले ही मुकाबला समाप्त कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

इंडिया अंडर-19 टीम को मिली जीत

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में इंडिया अंडर-19 ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की जूनियर टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान थॉमस रियू ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. 

इंडिया अंडर-19 की गेंदबाजी पर नजर डालें तो 18 वर्षीय राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर कनिष्क चौहान ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंडियन टीम ने 34.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 86 व विहान मल्होत्रा ने 46 रनों का योगदान दिया. 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Innings: वैभव सूर्यवंशी की एक और करिश्माई पारी, महज 31 बॉल पर ठोके 86 रन, लगाए 9 छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी

वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचा रहे हैं. तीसरे यूथ ओडीआई में 14 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोला. बाएं हाथ के बैटर ने पारी की शुरुआत करते हुए 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 86 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके व 9 गगनचुंबी छक्के लगाए.

वैभव ने लगभग 278 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. बिहार के लाल ने अपनी फिफ्टी महज 20 गेंदों पर पूरी कर ली. इससे पहले भी वैभव सूर्यवंशी ने दो मैचों में अच्छी पारियां खेली थी. पहले वनडे में जहां युवा बैटर ने 19 गेंदों पर 48 रन ठोके थे, दूसरी पारी में 34 गेंदों पर 45 रन बनाए.

पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

पांच मैचों की सीरीज में इंडिया अंडर-19 टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है. बता दें कि पहले मुकाबले में भी वह 6 विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. वहीं इंग्लैंड अंडर-19 ने दूसरे वनडे मैच में उन्हें एक विकेट से मात दी थी.

 

ये भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट

vaibhav suryavanshi Vaibhav Suryavanshi Innings IND19 vs ENG19 ENG19 vs IND19 India U19 vs England U19 India Under-19 vs England Under-19
      
Advertisment