Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट

Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में करारी शिकस्त मिली. इस मैच में उनकी बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. जिसके चलते वह मैच हार गई.

Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में करारी शिकस्त मिली. इस मैच में उनकी बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. जिसके चलते वह मैच हार गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Bangladesh loses 7 wickets for just 5 runs against Sri Lanka in the first ODI

Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट Photograph: (X)

Sri Lanka vs Bangladesh: कोलंबो में बीते 2 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरी. तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम 77 रनों से विजयी रही. वहीं मेहमान बांग्लादेश को टेस्ट के बाद ओडीआई में भी पराजय का सामना करना पड़ा.

Advertisment

उनकी बैटिंग इस मुकाबले में काफी लचर रही. जहां उन्होंने महज 5 रनों के अंदर अपने 7 बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. जो बाद में चलकर उनकी हार का कारण बना. 

श्रीलंका की बल्लेबाजी का ऐसा रहा हाल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने का न्योता पाकर उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उनके 4 विकेट 89 के स्कोर पर गिर गए. विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. वहीं असलंका ने कप्तानी पारी खेली.

लेफ्ट हैंड बैटर ने 123 गेंदों का सामना करके 106 रन ठोके. उनकी पारी में 6 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका ने 244 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम

बांग्लादेश को मिली करारी शिकस्त

श्रीलंका से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन ने 61 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली. उनके अलावा नजमुल हसन शांतो ने भी 23 रनों का योगदान दिया. हालांकि इसके बाद विकेटों का ऐसा पतझड़ आया, जिससे बांग्लादेशी खेमा ध्वस्त हो गया. इस टीम के 7 विकेट 5 रनों के भीतर गिर गए. मध्यक्रम में जाकेर अली ने 51 रनों की पारी खेली. 

मगर टीम को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं था. मेहमान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. आखिर में वह 35.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई. 

चरिथ असलंका बने प्लेयर ऑफ द मैच

पहले एकदिवसीय मुकाबले में जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका को लाजवाब शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल का शतक और यशस्वी जायसवाल की 87 रनों की पारी, बर्मिंघम टेस्ट में आगे है भारत

sri lanka vs bangladesh sl vs ban SL vs BAN Highlight Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI Sri Lanka vs Bangladesh Highlights
      
Advertisment