/newsnation/media/media_files/2025/07/03/ind-vs-eng-2nd-test-2025-07-03-07-45-46.jpg)
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम Photograph: (X)
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेल रही है. पहले दिन का खेल हो चुका है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है.
क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा मौजूद हैं. दोनों के बीच अब तक करीब 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरे मैच में शतक ठोका. इसी के साथ उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में दर्ज हो गया है.
शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक
शुभमन गिल को जब से टेस्ट कैप्टेंसी मिली है, तब से वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. हेडिंग्ले में खेले पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी के बल्ले से पहली पारी में 147 रनों की पारी निकली थी. उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू मैच में ही सेंचुरी लगाकर कमाल कर दिया. उनका शानदार फॉर्म बर्मिंघम में हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भी जारी रहा. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए राइट हैंड बैटर ने 199 गेंदों में सैंकड़ा पूरा किया.
25 वर्षीय बैटर ने अपनी पारी के दौरान गजब के धैर्य का परिचय दिया. शुभमन ने अच्छी गेंदों का सम्मान दिया. वहीं खराब गेंदों को सही नसीहत देने से भी वह पीछे नहीं हटे. फिलहाल धुरंधर बल्लेबाज 216 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल का शतक और यशस्वी जायसवाल की 87 रनों की पारी, बर्मिंघम टेस्ट में आगे है भारत
इस खास लिस्ट में दर्ज करवाया नाम
कप्तान के तौर पर लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाकर शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. कप्तानी की शुरुआत से लगातार टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले वह सातवें खिलाड़ी बने. उनसे पहले विराट कोहली (2), सुनील गावस्कर (2), विजय हजारे (2), जैकी मैकग्ल्यू (2), स्टीव स्मिथ (3), एलिस्टर कुक (5) ये कारनामा कर चुके हैं.
यहां देख सकते हैं बीसीसीआई का पोस्ट
HUNDRED in Headingley 💯
— BCCI (@BCCI) July 2, 2025
HUNDRED in Edgbaston 💯
Captain Shubman Gill gets his 7th Test Century 🤩
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGillpic.twitter.com/tiMIKgi0k0
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स के बाद बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, मजबूत स्थिति में भारत