IND vs ENG: लीड्स के बाद बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, मजबूत स्थिति में भारत

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में भी शतक लगाया था.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में भी शतक लगाया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill Century

Shubman Gill Century Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पहले यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. अब कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है. गिल ने लगातर दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में भी शतक लगाया था.

Advertisment

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

शुभमन गिल इस मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने पहले यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ एक शानदार साझेदारी की और अपना शतक पूरा किया. जायसवाल और गिल की इल दमदार पारी की वजह से इस मैच में अब टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. 

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल का ये दूसरा शतक

शुभमन गिल ने 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने कुल 11 चौके लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल का चौथा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने 4 टेस्ट मैच में ही 2 शतक जड़ दिया है. इससे पहले लीड्स टेस्ट में गिल ने पहली पारी में 147 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं गिल का टेस्ट करियर का ये 7वां शतक है.

बर्मिंघम टेस्ट में मजबूत स्थिति में भारत

बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिया है. शुभमन गिल 114 रन और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच छठें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब दूसरे दिन टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड टीम जल्दी विकेट चटकाना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में इतिहास रचने से चूके यशस्वी जायसवाल, 10 रन बना देते तो टूट जाता सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  Team India पर बुरी तरह से भड़के सुनीव गावस्कर और रवि शास्त्री, टीम मैनेजमेंट को लेकर कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: कुलदीप की जगह वाशिंगटन को खिलाना की ये है असली वजह, बर्मिंघम में सुंदर को करना होगा कमाल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng शुभमन गिल Shubman Gill Ind Vs Eng 2nd test
      
Advertisment