Yashavi Jaiswal IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की और इंग्लिश गेंदबाजों को काफी परेशान किया, लेकिन जायसवाल एक बड़ा कीर्तिमान रचने से सिर्फ 10 रन दूर रह गए.
2000 रन पूरे करने से चूक गए यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल 107 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. वो सिर्फ 10 रन से टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने से चूक गए. वह टेस्ट में अपनी 39वीं टेस्ट पारी खेल रहे थे. अगर इसी पारी में जायसवाल 10 रन और बना देते, तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. हालांकि वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए. टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है. दोनों ने 40-40 टेस्ट पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे.
टेस्ट में 5 शतक लगा चुके हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए अब तक कुल 21 टेस्ट मैचों में कुल 1990 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के बाहर विदेशी जमीं पर भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही दौरों पर उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया है.
लीड्स टेस्ट में जड़ा था शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में भी शतक जड़ दिया था. अब दूसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल का बल्ला खूब चलता है. पिछले साल जब इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी, तब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 2 दोहरे शतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें: Team India पर बुरी तरह से भड़के सुनीव गावस्कर और रवि शास्त्री, टीम मैनेजमेंट को लेकर कह दी बड़ी बात
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप की जगह वाशिंगटन को खिलाना की ये है असली वजह, बर्मिंघम में सुंदर को करना होगा कमाल