IND vs ENG: कुलदीप की जगह वाशिंगटन को खिलाना की ये है असली वजह, बर्मिंघम में सुंदर को करना होगा कमाल

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को इस मैच में मौका मिला है.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को इस मैच में मौका मिला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kuldeep Yadav Washington Sundar

Kuldeep Yadav Washington Sundar Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया इस मैच में 3 बदलाव के साथ उतरी है. जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव को इस मैच की प्लेइंग 11 में शामिल करने की काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है. 

Advertisment

कुलदीप यादव को बैटिंग की वजह से नहीं मिला प्लेइंग 11 में मौका

इंग्लैड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुआ है. साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इन खिलाड़ियों की जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है.

इस मैच से पहले ऐसा माना जा रहा था कि कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है, क्योंकि बर्मिंघम की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया, क्योंकि वो स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 

क्या बैटिंग में कमाल दिखा पाएंगे वॉशिंगटन सुंदर? 

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया के हार का कारण नीचले क्रम की बल्लेबाजी फ्लॉप होना भी रहा. यही वजह से है इस मैच में टीम इंडिया ने बैटिंग ऑर्डर का ध्यान रखते हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन और नीतीश रेड्डी को शामिल किया है. ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए रन बना सकते हैं. टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले से दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. 

वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि हम कुलदीप यादव को खिलाना चाहते थे, लेकिन लीड्स टेस्ट के लॉअर ऑर्डर के हमारे प्रदर्शन को देखते हुए बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूती देने का फैसला किया. इसी वजह से कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई.

यह भी पढ़ें:  फिर किस काम के जसप्रीत बुमराह! 8 दिन के रेस्ट के बाद भी अहम मैच का नहीं बने हिस्सा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भी हाथ पर पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी? जानें इसकी पीछे की वजह

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Kuldeep Yadav Washington Sundar भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment