India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. बता दें कि दोनों टीमों ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के सम्मान में ऐसा किया है, जिनका कुछ दिन पहले 28 जून को निधन हो गया था. लार्किंस 71 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लीड्स टेस्ट में भी हाथ पर काली पट्टी बांधकर संवेदना प्रकट की थी.
वेन लार्किंस का निधन 28 जून को हुआ था. वो बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें साल 1979 और 1991 के बीच 'नेड' के नाम से काफी पहचान मिली थी. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 ODI मैचों प्रतिनिधित्व किया है. 1979 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का भी वो हिस्सा थे. जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे.
वेन लार्किंस का क्रिकेट करियर
वेन लार्किंस इंग्लैंड के लिए तो ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए उन्होंने 700 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. लार्किंस ने 482 फर्स्ट-क्लास मैचों में कुल 27,142 रन बनाए. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 485 मैचों में 13,594 रन बनाए. लार्किंस ने अपने डोमेस्टिक करियर में कुल 40736 रन बनाए, जिनमें उन्होंने 85 शतक और 182 अर्धशतक शामिल है. इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: फिर किस काम के जसप्रीत बुमराह! 8 दिन के रेस्ट के बाद भी अहम मैच का नहीं बने हिस्सा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच ICC Test Rankings में बड़ा उलटफेर, ऋषभ पंत को हुआ बड़ा फायदा
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी हैं बहुत बड़े Animal Lover, कुत्ते व मुर्गियों समेत माही के घर इतने पेट्स हैं मौजूद