/newsnation/media/media_files/2025/07/02/rishabh-pant-2025-07-02-15-37-04.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
ICC Latest Test Rankings: आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैकिंग जारी कर दी है. इस बार टेस्ट रैकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने लंबी छलांग मारते हुए फिर से टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं पाकिस्तान के साउद शकील अब टॉप के 10 से बाहर हो गए हैं.
जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बरकरार
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अभी भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंंग में नंबर-1 पर कब्जा जमाए हुए हैं. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. रूट के पास 889 रेटिंग है. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं. उनकी रेटिंग 874 की है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं.
यशस्वी जायसवाल नंबर-4, ऋषभ पंत अब छठे स्थान पर पहुंचे
भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट रैकिंग में चौथे नंबर पर हैं. उनकी रेटिंग 851 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 816 की रेटिंग के सथ नंबर 5वें पायदान पर हैं. इसी बीच ऋषभ पंत अब 7वें नंबर से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. पंत की रेटिंग 801 की है. वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा अब 7वें नंबर पर चले गए हैं.
ट्रेविस हेड की टॉप 10 में वापसी, साउद शकील हुए बाहर
इंग्लैंड के बेन डकेट अभी भी 787 की रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर है. वहीं श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 781 रेटिंग के साख 9वें नंबर पर हैं. इसी बीच ट्रेविस हेड ने 3 स्थानों का छलांग लगाते हुए 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हेड की रेटिंग 756 हो गई है. ट्रेविस हेड के 10वें पायदान पर पहुंचने से पाकिस्तान के साउद शकील, जो पहले नंबर 10 पायदान पर थे, अब 11 वें स्थान पर खिसक गए हैं.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी हैं बहुत बड़े Animal Lover, कुत्ते व मुर्गियों समेत माही के घर इतने पेट्स हैं मौजूद
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा या वीरेंद्र सहवाग, दोनों में से कौन हैं सबसे खतरनाक ओपनर? आंकड़ों में ये आगे