पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी आखिरी बार आईपीएल 2025 के दौरान मैदान पर नजर आए थे. इसके बाद वह सीधे अपने रांची स्थित फार्महाउस पर गए. जहां आजकल वह छुट्टियां बिता रहे हैं. धोनी का जानवरों के प्रति लगाव काफी पुराना है.
उनकी कई सारी तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. जिसमें 43 वर्षीय दिग्गज अपने पालतू जानवर के साथ नजर आए. उनके पास कई तरह के जानवर मौजूद हैं. जिनमें कुत्ते और मुर्गियां प्रमुख हैं.
एमएस धोनी के पास 6 कुत्ते मौजूद
महेंद्र सिंह धोनी के पास एक दो नहीं बल्कि 6 कुत्ते मौजूद हैं. उन्होंने अपने फार्महाउस पर कई अलग-अलग नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं. इनमें बेल्जियन मालिनोइस, हस्की और डच शेफर्ड शामिल हैं. माही के कुत्तों के नाम लीह, गब्बर, लिली, जोया, जारा, सैम हैं. इनकी कीमत काफी ज्यादा बताई जा रही है.
एक बेल्जियन मालिनोइस डॉग की कीमत 60 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक होती है. डच शेफर्ड की कीमत 20 हजार तक होती है. वहीं साइबेरियन हस्की का दाम 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा या वीरेंद्र सहवाग, दोनों में से कौन हैं सबसे खतरनाक ओपनर? आंकड़ों में ये आगे
दो घोड़े बढ़ाते हैं फार्महाउस की शोभा
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी एक बहुत अच्छे धावक हैं. उन्हें विकेटों के बीच चीते की फुर्ती से भागते हुए हर कोई देख चुका है. हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि धोनी घुड़सवारी का भी शौक रखते हैं.
यही वजह है कि उन्होंने अपने फार्महाउस पर दो घोड़े पाल रखे हैं. दोनों घोड़ें अलग-अलग नस्ल के हैं. एक घोड़ा मारवाड़ी नस्ल का है. वहीं दूसरा घोड़ा शेटलैंड पोनी नस्ल का है. बता दें कि एक अच्छे मारवाड़ी नस्ल के घोड़े की कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक बताई जाती है.
खास तरह के मुर्गे भी पाल रखे हैं
धोनी ने अपने लगभग 7 एकड़ में फैले फार्महाउस में एक खास तरह के मुर्गे पाल रखे हैं. जिसका नाम कड़कनाथ है. माही के पास रिपोर्ट्स के मुताबिक 2000 से ज्यादा कड़कनाथ मुर्गे हैं. जिसे उन्होंने मध्य प्रदेश के झाबुआ से मंगवाया था. ये मुर्गे 1000 रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं. इसके अलावा एमएस 40-50 गायें भी पालते हैं.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: स्मृति मंधाना को शतक जड़ने का मिला इनाम, आईसीसी रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा