भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच अक्सर ये बहस चलती है कि रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग में से कौन सबसे खतरनाक ओपनर हैं. ये दोनों आक्रामक शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं. रोहित और सहवाग दोनों पहली गेंद से चौका-छक्का लगाने की ताकत रखते हैं.
साथ ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है कि परिस्थिति कोई भी हो, ये खिलाड़ी खुलकर शॉट लगाने में माहिर हैं. इसी वजह से दुनियाभर के गेंदबाज इनसे खौफ खाते थे. इस आर्टिकल में हम दोनों के आंकड़ों की तुलना करेंगे. साथ ही ये निष्कर्ष निकालेंगे कि दोनों में से कौन ज्यादा खतरनाक हैं.
रोहित शर्मा के ऐसे हैं आंकड़े
फैंस के बीच हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 23 जून, 2007 को भारत के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने 67 टेस्ट, 273 वनडे व 159 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 40.57 के औसत व 57.05 के स्ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए. जिसमें 12 शतक व 18 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वोच्च स्कोर 212 है. ओडीआई में रोहित के नाम 48.76 के औसत व 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11168 रन दर्ज हैं.
इस फॉर्मैट में 38 वर्षीय बैटर ने 32 शतक व 58 अर्धशतक लगाए. वह एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बैटर हैं. टी20 आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित ने 32.05 के औसत व 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए. मुंबई के खिलाड़ी ने सबसे छोटे प्रारूप में 5 शतक व 32 फिफ्टी प्लस पारियां खेली. वह टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Amazing Run Out: ये कैसा रन आउट? बॉलर ने दिखाई गजब की चालाकी, खड़े-खड़े देखता रह गया बैटर, वायरल हुआ ये वीडियो
वीरेंद्र सहवाग के ऐसे हैं आंकड़े
वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट, 251 वनडे व 19 टी20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट में उन्होंने 49.34 के औसत व 82.33 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए. उनके नाम रेड बॉल क्रिकेट में 23 शतक व 32 अर्धशतक दर्ज है.
साथ ही वीरू टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं. वनडे में उन्होंने 35.05 के औसत व 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए. जिसमें 15 शतक व 38 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में सहवाग ने 394 रन बनाए.
ये हैं सबसे खतरनाक ओपनर
आंकड़ों के लिहाज से वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में रोहित शर्मा से बेहतर व खतरनाक ओपनर हैं. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में हिटमैन वीरू से कहीं आगे हैं. इसके अलावा सहवाग ने ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले. ऐसे में इस फॉर्मैट में दोनों की तुलना नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें: 302ft Six: बाप रे बाप! 302 फीट का छक्का, फिन एलेन ने लगाया 'आसमानी' सिक्स, वायरल हुआ वीडियो