Amazing Run Out: ये कैसा रन आउट? बॉलर ने दिखाई गजब की चालाकी, खड़े-खड़े देखता रह गया बैटर, वायरल हुआ ये वीडियो

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में मैच नंबर-22 नाटकीयता से भरपूर रहा. जहां सीटल ऑर्कस बाजी मारने में सफल रही. इस मैच में एक अनोखा रन आउट देखने को मिला. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में मैच नंबर-22 नाटकीयता से भरपूर रहा. जहां सीटल ऑर्कस बाजी मारने में सफल रही. इस मैच में एक अनोखा रन आउट देखने को मिला. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
A batsman ran out in the most unusual way during mlc 2025 match

Amazing Run Out: ये कैसा रन आउट? बॉलर ने दिखाई गजब की चालाकी, खड़े-खड़े देखता रह गया बैटर, वायरल हुआ ये वीडियो Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत बीते दिन सीटल ऑर्कस और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स आमने-सामने थी. जहां सीटल की टीम ने 4 विकेटों से सैन फ्रांसिस्को को धूल चटा दी. शिमरन हेटमायर उनकी जीत के हीरो रहे. 28 वर्षीय लेफ्ट हैंडर ने एक और तूफानी अर्धशतक जड़ा. ऑर्कस की बैटिंग के समय सिकंदर रजा अनोखे तरीके से रन आउट हुए. जिसमें गेंदबाज की चालाकी का बहुत बड़ा हाथ रहा. 

Advertisment

अनोखे अंदाज में आउट हुए सिकंदर रजा

ये वाकया सीटल ऑर्कस की बल्लेबाजी के समय हुआ. पारी का 10वां ओवर चल रहा था. गेंद सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के स्पिनर करीमा गोरे के हाथों में थी. वहीं क्रीज पर शयान जहांगीर थे. ओवर की दूसरी गेंद करीमा ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर जहांगीर ने सामने की तरफ जोरदार शॉट लगाया. फॉलो थ्रू में गोरे ने बॉल को रोकने का प्रयास किया.

गेंद उनके दाहिने हाथ को छूकर नॉन स्ट्राइक एंड की विकेटों पर जा लगी. जहां दूसरे छोड़ पर खड़े बैटर सिकंदर रजा क्रीज से आगे पाए गए. सीटल ऑर्कस के खिलाड़ियों ने इसपर अपील की. ऑन फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया. रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद जब विकेटों पर लगी, तब सिकंदर क्रीज के अंदर मौजूद थी. उन्हें रन आउट करार दिया गया. फिर क्या था, सीटल की टीम में जश्न का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें: शिमरन हेटमायर ने बल्ले से फिर उगली आग, 7 छक्कों की मदद से ठोके 78 रन, महज इतनी गेंदों पर किया ये कमाल

ऐसा रहा इस मैच का स्कोरकार्ड 

एमएलसी 2025 के मैच नंबर-22 में सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतकर सैन फ्रांसिस्को को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया. पहले खेलकर मैथ्यू शॉर्ट की टीम 168 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही. हालांकि जीत के लिए इतने रन काफी नहीं थे. सीटल ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपनी झोली में डाल लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, हवा में कई फीट ऊंची उड़कर गेंद को लपका, वीडियो देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

Major league cricket news Seattle Orcas MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025 San Francisco Unicorns
      
Advertisment