बीते 1 जुलाई को इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन पांच टी20 मैचों की सीरीज के तहत दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच को टीम इंडिया ने 24 रनों के अंतर से जीत लिया. जिसके बाद सीरीज में उनकी 2-0 की अजेय बढ़त बन गई.
इस मैच के दौरान इंग्लैंड की लॉरेन बेल ने काफी सुर्खियों बटोरी. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बेहतरीन कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इंग्लिश खिलाड़ी की काफी सराहना भी हो रही है.
लॉरेन बेल ने लपका बेहतरीन कैच
ये वाकया भारतीय टीम की बल्लेबाजी के समय हुआ. पांचवा ओवर एम आर्लोट डाल रही थीं. वहीं क्रीज पर टीम इंडिया की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना मौजूद थीं. राइट आर्म पेसर की पहली ही गेंद पर मंधाना ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने का प्रयास किया. हालांकि बॉल ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. लॉरेन बेल जो वहां मौजूद थीं, उन्होंने अपने पीछे की तरफ छलांग लगाकर एक दर्शनीय कैच लपका.
इस कैच की खास बात ये रही कि बेन को इस कैच को लपकने के लिए हवा में कई फीट ऊंची छलांग लगानी पड़ी. गेंद पकड़ने के बाद वह फील्ड पर गिरी. हालांकि उन्होंने बॉल नहीं छोड़ी. इस विकेट के बाद इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. साथी खिलाड़ियों ने इस प्रयास के लिए लौरेन का जमकर हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों का दबदबा, लगातार दूसरे टी20 में चटाई धूल, ये रहीं जीत की हीरो
भारतीय टीम ने दर्ज की जीत
ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की कैप्टन नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जिसमें जेमिमा रोड्रिग्ज (63) और अमनजोत कौर (63) का योगदान सबसे अहम रहा.
जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. इंडियन टीम की बॉलिंग की बात करें तो श्री चरणी ने दो विकेट हासिल किए. वहीं दीप्ति शर्मा व अमनजोत के खाते में एक-एक विकेट आया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों का दबदबा, लगातार दूसरे टी20 में चटाई धूल, ये रहीं जीत की हीरो