/newsnation/media/media_files/2025/07/02/indw-vs-engw-2025-07-02-07-51-41.jpg)
INDW vs ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों का दबदबा, लगातार दूसरे टी20 में चटाई धूल, ये रहीं जीत की हीरो Photograph: (X)
INDW vs ENGW: पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम बीते दिन दूसरा टी20 खेलने उतरी. ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 24 रनों से अपने नाम कर लिया. जीत के साथ इंडियन टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
इस मैच में उनकी जीत की हीरो ऑलराउंडर अमनजोत कौर रहीं. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया. जिसकी बदौलत भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
भारत ने इंग्लैंड को दी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड वीमेंस टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए जेमिमा रोड्रिग्ज ने 41 गेंदों पर 63 व अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 63 रन ठोके. वहीं आखिर में विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने भी 20 बॉल पर 32 रन जड़े.
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लिश टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. टैमी बेमॉन्ट ने 35 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया. हालांकि उन्हें दूसरे छोड़ से अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. यही वजह है कि इंग्लैंड 24 रन पीछे रह गई.
ये भी पढ़ें: Test Cricket Interesting Records: टेस्ट में किसने खेली है सबसे ज्यादा गेंद? दुनिया में नंबर-1 है ये भारतीय खिलाड़ी
अमनजोत रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अमनजोत कौर टीम इंडिया की जीत की हीरो रहीं. 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से धमाल मचाया. बल्लेबाजी में दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 40 गेंदों का सामना करके 63 रन बनाए.
उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.50 का रहा. गेंदबाजी पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Two wins out of two for #TeamIndia 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 1, 2025
A victory by 24 runs in Bristol as India take a 2⃣-0⃣ lead in the T20I series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/j4IYcst6GO#ENGvINDpic.twitter.com/FsgcZNVInW
ये भी पढ़ें: फ्री में कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे IND vs ENG दूसरा टेस्ट? जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स