/newsnation/media/media_files/2025/07/01/ind-vs-eng-2nd-test-live-streaming-2025-07-01-22-20-07.jpg)
IND vs ENG 2nd Test Live Streaming Photograph: (Social Media)
IND vs ENG 2nd Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की स्थिति अभी साफ नहीं हुई है. जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. चलिए जानते हैं कि भारत-इंग्लैंड दूसरे मैच को कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड का लाइव मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. जबकि 3 बजे टॉस होगा. टीवी पर मुकाबले का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी. वहीं फ्री में आप डीडी स्पोर्ट्स पर मुकाबले का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीती टीम इंडिया
बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद की खराब है. भारत यहां एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. भारत ने यहां पहला टेस्ट मैच साल 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें 7 मैचों में भारत को हार मिली है. वहीं एक ड्रॉ रहा है. ऐसे में शुभमन गिल के पास यहां पहला मैच जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: दुनिया का वो 5 मैदान जो Team India के लिए बना है श्रापित, टेस्ट में भारत को कभी नहीं मिली जीत
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये टीम इंडिया की समस्या है', जसप्रीत बुमराह पर इंग्लैंड के कप्तान ने दिया हैरान करने वाला बयान