5 Stadium where Team India Never won Test Match: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन मैदान में खेला जाना है. इस मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद की खराब है. यहां टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. चलिए इस ऑर्किटल में दुनिया के उन 5 मैदानों के बारे में बताते हैं, जहां भारत ने कम से कम 5 टेस्ट मैच खेला है और एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है.
ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर कभी टेस्ट नहीं जीता भारत
टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 9 टेस्ट मैच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर खेली है, जिसमें से 4 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 5 मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया यहां एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई है.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीती टीम इंडिया
वहीं बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हुई. भारत ने यहां पहला टेस्ट मैच साल 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें 7 मैचों में भारत को हार मिली है. वहीं एक ड्रॉ रहा है.
बरबाडोस में भारत को टेस्ट में कभी नहीं मिली जीत
इसके अलावा वेस्टइंडीज के बरबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भी टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है. भारत ने यहां 9 टेस्ट मैच खेला है, लेकिन कभी जीत नहीं मिली है.
कराची और लाहौर स्टेडियम में भारत को नहीं मिली टेस्ट में जीत
भारत और पाकिस्तान के बीच अब द्विपक्षीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद है, लेकिन पहले टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जाती थी, लेकिन पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम और कराची स्टेडियम में भी भारत कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया ने कराची स्टेडियम में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं गद्दाफी स्टेडियम में भारत ने 7 मैच खेला है, लेकिन एक भी जीत नसीब नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये टीम इंडिया की समस्या है', जसप्रीत बुमराह पर इंग्लैंड के कप्तान ने दिया हैरान करने वाला बयान
यह भी पढ़ें: Corbin Bosch: साउथ अफ्रीकी प्लेयर कोर्बिन बॉश ने रचा इतिहास, एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लेने का बनाया कीर्तिमान