IND vs ENG: 'ये टीम इंडिया की समस्या है', जसप्रीत बुमराह पर इंग्लैंड के कप्तान ने दिया हैरान करने वाला बयान

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह पर बहुत बड़ा बयान दिया है.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ. अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह पर बहुत बड़ा बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes on Jasprit Bumrah

Ben Stokes on Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह सीरीज के 3 ही मैच खेल पाएंगे.अब बुमराह के सभी मैच नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए परेशानी वाली बात है. इसी बीच मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisment

'ये टीम इंडिया की प्रॉब्लम है'

बर्मिंघम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स से जसप्रीत बुमराह की तीन मैचों में उपलब्धता का सवाल पूछा गया. इस पर स्टोक्स ने कहा, "ये टीम इंडिया की समस्या है, इससे वो खुद ही निपटेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं." इसके साथ ही स्टोक्स ने यह भी कहा कि भारत के पास अच्छी टीम है, जो हमेशा जीत के लिए लड़ाई लड़ती है. टीम इंडिया में जुनून की कोई कमी नहीं है.

भारतीय खिलाड़ियों पर होता है सबसे ज्यादा दबाव

बेन स्टोक्स ने आगे कहा, "इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले प्रत्येक स्पोर्ट्स पर्सन के कंधों पर बेस्ट करने का दबाव होता है. वहीं खासतौर पर क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना, अन्य देशों की तुलना में शायद ज्यादा दबाव भरा काम है. पिछले सप्ताह के बाद ये मत सोचिएगा कि हम कमजोर पड़ जाएंगे. हम ऐसे ही खेलेंगे, जैसे अभी सीरीज 0-0 से शुरू हो रही है."

पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने लिए थे 5 विकेट

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिया था. हालांकि दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बुमराह ने पूरे मैच में 43.4 ओवर गेंदबाजी की थी. एक तेज गेंदबाज के लिए मैच में 50 या उससे ज्यादा ओवर बॉलिंग करना थकान भरा काम हो सकता है. वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से ये कहा जा रहा है कि बुमराह सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेल पाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Corbin Bosch: साउथ अफ्रीकी प्लेयर कोर्बिन बॉश ने रचा इतिहास, एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लेने का बनाया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  'पुलिस के पास अलादीन का चिराग नहीं', बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB को ठहराया गया दोषी

sports news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england ben-stokes Ind Vs Eng 2nd test
      
Advertisment