'पुलिस के पास अलादीन का चिराग नहीं', बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB को ठहराया गया दोषी

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में CAT ने फैसला सुना दिया है. बता दें कि बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में CAT ने फैसला सुना दिया है. बता दें कि बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bengaluru Stampede

Bengaluru Stampede Photograph: (Social Media)

RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2025 के खिताब जीतने के बाद RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई बेंगलुरु भगदड़ मामले में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Central Administrative Tribunal) ने अपना फैसला सुना दिया है. CAT ने इस मामले की जांच में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दोषी ठहराया है. CAT ने कहा कि बेंगलुरु में इस सेलिब्रेशन सेरेमनी को करने के लिए RCB फ्रेंचाइजी ने पुलिस से उचित अनुमति और सहमति नहीं मांगी थी.

Advertisment

बेंगलुरु भगदड़ मामले में CAT का बड़ा फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल ट्रिब्यूनल ने अपने फैसला में बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुलिस से सही तरह से इजाजत नहीं मांगी थी. अचानक ही RCB की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विट्री परेड का पोस्ट किया गया और इस जानकारी ने फैलने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई. समय की कमी की वजह से पुलिस पूरी तैयारियां नहीं कर पाई'. इसके साथ ही CAT की तरफ से कहा गया कि 'पुलिस से इतने कम समय में करीब 12 घंटे के अंदर सभी इंतजाम करने की उम्मीद नहीं की जा सकती'.

'पुलिस है कोई जादूगर नहीं'

CAT की तरफ से पुलिस प्रशासन को इस मामले में क्लीन चिट दी गई है और कहा गया है कि 'पुलिस भी इंसान है, वे लोग भगवान या कोई जादूगर नहीं है. इन लोगों के पास अलादीन के चिराग की तरह कोई पावर्स भी नहीं है, जो कि सिर्फ चिराग पर उंगली फेरने से लोगों की सभी इच्छा पूरी कर दें'.

RCB ने शेयर किया था विट्री परेड का पोस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद अपनी पहली खिताब जीता. RCB ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया. इसके एक ही दिन बाद आरसीबी ने जश्न मनाने का आयोजन किया और विट्री परेड के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी, लेकिन बेंगलुरु में चल रहा ये RCB के जीत का जश्न मातम में बदल गया, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:  Shreyas Iyer: 'बॉल हो या चप्पल हमेशा निशाना पर लगता है', मां की गेंद पर बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

यह भी पढ़ें:  चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लिया गया एक्शन, काट दी गई है बिजली, ये है बड़ी वजह

sports news in hindi rcb Royal Challengers Bengaluru Bengaluru Stampede
      
Advertisment