आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है, जो वाकई हैरान करने वाली है. सोमवार को स्टेडियम की बिजली काट दी गई है. इसकी वजह है लापरवाही है. जी हां, चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले लंबे वक्त से फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी हो रही थी, जिसपर एक्शन लेते हुए अब स्टेडियम की बिजली ही काट दी गई है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की काटी गई बिजली
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बिजली काट दी गई है. दरअसल, बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) को 10 जून को फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के महानिदेशक द्वारा एक पत्र लिखा गया था, जिसमें बताया गया था कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कई बार इस बात की सूचना दी जा चुकी है कि स्टेडियम में आवश्यक फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
जब उन्हें इस बारे में बोला गया था, तब उन्होंने एक हफ्ते की मोहलत मांगी थी, लेकिन वक्त निकल गया और अभी भी स्टेडियम में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं हो रहा है. इसी वजह से अब चिन्नास्वामी स्येडियम की बिजली काटने का फैसला लिया गया है.
IPL मैचों के दौरान भी था ऐसा ही हाल
चिन्नास्वामी स्टेडियम में फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी अभी से नहीं लंबे वक्त से की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल 2025 के सभी मुकाबले बिना उचित फायर सेफ्टी गाइडलाइंस के ही आयोजित किए गए. जो वाकई एक खतरनाक बात थी.
किस्मत से मैचों के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई, मगर ये लापरवाही चिन्नास्वामी स्टेडियम को भारी पड़ सकती थी. रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि फायर विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिस दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत का जश्न मनाया गया, तब भी स्टेडियम में फायर सेफ्टी का पालन नहीं हो रहा था. बताते चलें, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में स्लिप में फील्डिंग नहीं करेंगे यशस्वी जायसवाल, खुद कोच ने बताई पूरी बात
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के लिए खास तैयारी कर रहे सारे भारतीय गेंदबाज, BCCI ने दिखाई झलक