IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में स्लिप में फील्डिंग नहीं करेंगे यशस्वी जायसवाल, खुद कोच ने बताई पूरी बात

लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने कई कैच छोड़े थे, जिसकी सजा अब उन्हें बर्मिंघम टेस्ट में मिलने वाली है. उनकी फील्डिंग पोजीशन में बदलाव किया जा रहा है.

लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने कई कैच छोड़े थे, जिसकी सजा अब उन्हें बर्मिंघम टेस्ट में मिलने वाली है. उनकी फील्डिंग पोजीशन में बदलाव किया जा रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
yashasvi jaiswal fielding position change supporting coach ten confirmed for ind vs eng 2nd test

yashasvi jaiswal fielding position change supporting coach ten confirmed for ind vs eng 2nd test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले गए लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक फील्डिंग की, खासतौर पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने निराश किया था. इसके बाद अब उन्हें स्लिप से हटाया जा रहा है. पहले तो ये बात प्रैक्टिस सेशन के दौरान नोटिस की गई, लेकिन फिर बर्मिंघम टेस्ट से पहले खुद सहायक कोच ने भी इसकी पुष्टि की. साथ ही उन्होंने यशस्वी को स्लिप से हटाने का कारण भी बताया है.

Advertisment

यशस्वी की फील्डिंग पोजीशन को लेकर क्या बोले कोच?

बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच टेन डोशेट ने कई अहम मुद्दों पर बात की. इसी दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग पोजीशन में बदलाव को लेकर भी बयान देते हुए कहा, 'हम हमेशा से कैचिंग डिपार्टमेंट में गहराई रखना चाहते हैं. यशस्वी हमेशा से एक अच्छे कैचर रहे हैं और पहले टेस्ट मैच के बाद हम उनका कॉन्फिडेंश बनाए रखना चाहते हैं. शॉर्ट लेग फील्डिंग की एक अच्छी पोजीशन होती है. हम यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को चाहते हैं. यशस्वी को स्लिप से बाहर रखने का उद्देश्य उनको आराम देना है, क्योंकि उनके हाथ काफी दर्द कर रहे हैं.'

शतक लगाने के बाद भी हुई आलोचना

यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. मगर, उनकी खराब फील्डिंग ने सब चौपट कर दिया और इसी की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी दूसरी पारी में जल्दी आउट भी हो गया. ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी से अहम पारी के साथ-साथ बेहतर फील्डिंग की भी उम्मीद रहेगी.

यशस्वी की जगह ले सकते हैं साई सुदर्शन

सहायक कोच के बयान से ये तो कंफर्म हो गया है कि यशस्वी जायसवाल स्लिप में फील्डिंग नहीं करने वाले हैं. मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो यशस्वी जायसवाल की जगह स्लिप में फील्डिंग के लिए साई सुदर्शन को चुना गया है. दरअसल, बर्मिंघम टेस्ट से पहले कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें स्लिप में सुदर्शन फील्डिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के लिए खास तैयारी कर रहे सारे भारतीय गेंदबाज, BCCI ने दिखाई झलक

ये भी पढ़ें: धोनी से पहले भारत के ये 5 क्रिकेटर्स भी अपने नाम का करा चुके हैं ट्रेडमार्क, लिस्ट में दिग्गज शामिल

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england साई सुदर्शन भारत-इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल
      
Advertisment