धोनी से पहले भारत के ये 5 क्रिकेटर्स भी अपने नाम का करा चुके हैं ट्रेडमार्क, लिस्ट में दिग्गज शामिल

महेंद्र सिंह धोनी फैंस के दिए 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क ले रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उनसे पहले भारत के 3 क्रिकेटर्स ये कर चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी फैंस के दिए 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क ले रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उनसे पहले भारत के 3 क्रिकेटर्स ये कर चुके हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
not only ms dhoni these 3 indian cricketers trademark thair names

not only ms dhoni these 3 indian cricketers trademark thair names Photograph: (Social Media)

क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी के नाम की चर्चा है, जिसकी वजह है कैप्टन कूल नाम को ट्रेडमार्क कराना. उन्होंने फैंस के दिए 'कैप्टन कूल' नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. यानि अब कोई और 'कैप्टन कूल' नाम के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि धोनी ऐसा करने वाले कोई पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि उनसे पहले 3 भारतीय दिग्गजों ने भी ऐसा कराया है.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 'मास्टर ब्लास्टर' उपनाम को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया हुआ है. तेंदुलकर को उनके फैंस ने ही 'मास्टर ब्लास्टर' निकनेम दिया गया था. आलम ये है कि जब भी कोई मास्टर-ब्लास्टर सुनता है, तो उसके जहन में सचिन ही आते हैं.

कपिल देव

भारत को पहली चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव भी उन भारतीय क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जिन्होंने अपने नाम को ट्रेडमार्क कब कराया, इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, गूगल पर मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कई ब्रांडों के साथ काम किया है, जिससे पता चलता है कि उनके नाम का उपयोग ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए किया जाता है.

युवराज सिंह

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने नाम को ट्रेडमार्क कराया है. उन्होंने अपने नाम और उपनाम 'युवराज' और 'युवी' को ट्रेडमार्क कराया हुआ है, ताकि उनका उपयोग केवल उनके द्वारा ही किया जा सके

विराट कोहली

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने नाम और 'VK' लोगो को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया हुआ है. दिग्गज विराट ने अपने नाम का ट्रेडमार्क कब कराया, इसपर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपने निकनेम  'हिटमैन' उपनाम को ट्रेडमार्क कराया हुआ है. रोहित को फैंस ने ही हिटमैन का नाम 2013 में मिला. उन्होंने इस नाम को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर कराया हुआ है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस फैसले से भारतीय फैंस ने ली चैन की सांस, जिसने बढ़ा दी थी टेंशन वो तो खेल ही नहीं रहा

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: 7 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, इस ऐप पर देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग

sports news in hindi cricket news in hindi
      
Advertisment