/newsnation/media/media_files/2025/07/01/england-announce-playing-11-for-second-test-against-team-india-ind-vs-eng-2025-07-01-07-58-54.jpg)
england announce playing 11 for second test against team india IND vs ENG Photograph: (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारत के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है और इस ऐलान से कहीं ना कहीं टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी.
england announce playing 11 for second test against team india IND vs ENG Photograph: (Social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाने वाला है. ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की भी घोषणा कर दी है. इस ऐलान से कहीं ना कहीं टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि जिस खिलाड़ी को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी, अब मालूम चला है कि वह खेल ही नहीं रहा है.
We're ready to do it all again at @Edgbaston on Wednesday! 🏟 😍
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2025
भारत के खिलाफ खेले जाने वाले बर्मिंघम टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. दरअसल, बेन स्टोक्स ने विनिंग प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और वह सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे.
इस ऐलान से टीम इंडिया को राहत मिली होगी, क्योंकि पिछले दिनों चर्चा हो रही थी कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इस मैच में एंट्री हो सकती है और ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इंग्लैंड की सीमा परिस्थितियों में आर्चर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की ताकत रखते हैं.
भारत के साथ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक शानदार जीत दर्ज की थी. लीड्स में खेले गए उस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबानों ने आसानी से हासिल कर लिया और भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया तैयारी से आकर दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि वह एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में वापसी कर सके. हालांकि, एजबेस्टन में जीत दर्ज करना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
जी हां, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें 1 मैच ड्रॉ हुआ है, जबकि बाकी के 7 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया किस रणनीति के साथ आती है और जीत दर्ज करती है.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: 7 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, इस ऐप पर देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग