INDW vs ENGW: 7 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, इस ऐप पर देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं मैच कितने बजे शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं मैच कितने बजे शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
when where and how to watch india vs england 2nd t20i INDW vs ENGW

when where and how to watch india vs england 2nd t20i INDW vs ENGW Photograph: (Social Media)

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 1 जुलाई, मंगलवार को दूसरा टी-20 मैच खेला जाने वाला है. पहले मैच की तरह ये मुकाबला शाम 7 बजे नहीं बल्कि देर रात शुरू होगा. तो आइए आपको इस मैच की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की डीटेल्स के बारे में बताते हैं.

Advertisment

भारत ने जीता था पहला मैच

मेन्स टीम के साथ-साथ भारतीय वुमेन्स टीम भी मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मैच में उन्होंने मेजबानों के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की थी. उस मैच में स्मृति मंधाना ने शतक लगाया था, तो वहीं श्री चरनी ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी बदौलत भारत ने 97 रनों की एक बड़ी जीत अपने नाम की थी. अब भारतीय टीम की नजर दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी.

कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी-20 मैच?

वुमेन्स टीम का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया था, जो शाम 7 बजे शुरू हुआ था. मगर, अब दूसरा मैच ब्रिस्टन के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा और ये मुकाबला लोकल टाइम के हिसाब से शाम 6.30 बजे जबकि भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा मुकाबले से जुड़ी खबरें आप न्यूज नेशन वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम खबर मिलती रहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, सायाली सतघरे, क्रांति गौड़

इंग्लैंड महिला टीम: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), एलिस कैप्सी, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, चार्लोट डीन, इस्सी वोंग, पैगे स्कोल्फील्ड

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत की अतरंगी बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम में खौफ का माहौल, इंग्लिश गेंदबाज ने किया स्वीकार

ये भी पढ़ें: Test Cricket Interesting Records: टेस्ट में किन-किन विकेटकीपर्स ने चटकाए हैं विकेट? लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi india-vs-england Smriti Mandhana INDW vs ENGW
      
Advertisment