/newsnation/media/media_files/2025/06/30/test-interesting-records-2025-06-30-17-56-16.jpg)
Test Interesting Records Photograph: (Social Media)
Test Cricket Interesting Records: टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉर्म में सबसे कठिन गेम है. 5 दिन तक खेले जाने वाले इस खेल में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के सामने खुद को साबित करने की चुनौती होती है. वहीं विकेटकीपर्स पर भी काफी दवाब होता है. विकेट के पीछे कैच पकड़ा और बल्ले से रन बनाना दोनों जिम्मेदारी विकेटकीपर पर होती है. चलिए इस आर्टिकल में इन विकेटकीपर के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट भी हासिल किए हैं.
जिम पार्क्स
इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जिम पार्क्स ने भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल किया था. उन्होंने 1964 में कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का एकमात्र विकेट चटकाया था.
सैयद किरमानी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी वनडे वर्ल्ड कप 1883 विजेता टीम इंडिया का हिस्सा थे. सैयद किरमानी ने पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में अपने टेस्ट करियर का एकलौता विकेट हासिल किया था.
तस्लीम आरिफ
टेस्ट क्रिकेट में एक लेने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में पाकिस्तान के तस्लीम आरिफ भी शामिल हैं. 1980 में लहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तस्लीम आरिफ ने 5 ओवर डाले थे. इस दौरान उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था. यह उनके टेस्ट करियर का एकमात्र विकेट है.
टाटेंडा ताइबू
जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज टाटेंडा ताइबू भी इस लिस्ट में शामिल हैं. टाटेंडा ताइबू ने साल 2004 में हरारे में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का एकमात्र विकेट चटकाया था.
मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका के विकेटीपर मार्क बाउचर अपने वक्त के दिग्गज विकेटकीपर में शूमार रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2005 में अपने टेस्ट करियर का एकमात्र विकेट लेने का कारनामा किया था.
अल्फ्रेंड लिटलटन
इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर डिक लिली भी एक विकेट चटकाए हैं. जबकि बिल स्टोरर के नाम 2 टेस्ट विकेट है. अल्फ्रेंड लिटलटन ने 4 और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर क्लिफोर्ड मैकवाट टेस्ट में 1 विकेट हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 1967 से बर्मिंघम में एक भी टेस्ट नहीं जीता भारत, इस बार ये 2 खिलाड़ी 58 सालों का सूखा कर सकते हैं खत्म
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन से वायरल हुई पिच की एक तस्वीर, जिसे देखकर लगा सकते हैं मिजाज का अंदाजा
यह भी पढ़ें: Team India Schedule: जुलाई महीने में कब-कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, नोट कर लें शेड्यूल