/newsnation/media/media_files/2025/06/30/picture-of-edgbaston-pitch-released-before-ind-vs-eng-second-test-2025-06-30-16-04-23.jpg)
Picture of Edgbaston pitch released before ind vs eng second test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 2 जुलाई से शुरू होने वाले इस मैच की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. मगर, इस बीच सोशल मीडिया पर एजबेस्टन की पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर यकीनन भारतीय खेमे की और उनके फैंस की टेंशन बढ़ गई होगी.
वायरल हुई एजबेस्टन से पिच की तस्वीर
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया लीड्स टेस्ट खत्म करने के बाद अगले ही दिन बर्मिंघम पहुंच गई थी और तभी से वह वहां तैयारियों में जुटी हुई है.
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में वापसी करने के लिए भारत को जीत की दरकार है, लेकिन सोशल मीडिया पर एजबेस्टन से पिच की एक तस्वीर सामने वायरल हुई है, जिसे देखकर टेंशन बढ़ना तो तय है. पिच पर काफी घास दिख रही, जो इस बात की ओर इशारा कर रही है कि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलने वाला है. हालांकि, अभी मैच शुरू होने में वक्त है, तो पिच की घास को कुछ कम किया जा सकता है.
England Vs India 2nd Test pitch as of now. (📷 - Sandipan Banerjee). pic.twitter.com/mCtWeODJBD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2025
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
एजबेस्टन में अब तक कुल 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं, तो वहीं, 23 मैचों में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. एजबेस्टन में पहली पारी का औसतन स्कोर 302 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 302 रन है. आपको बता दें, इस मैदान पर चौथी पारी में रन बनाना आसान नहीं होता है, इसीलिए चौथी पारी में यहां औसतन स्कोर 157 रन है.
भारत को बर्मिंघम में पहली जीत की तलाश
बर्मिंघम का एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम का किल अब तक भारत के लिए अभेद है. जी हां, भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है और सिर्फ एक ही मैच ड्रॉ हो सका है. यानि आज तक भारत इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता.
ये भी पढ़ें: Team India Schedule: जुलाई महीने में कब-कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, नोट कर लें शेड्यूल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में अगर जो रूट ने बना दिया शतक, तो टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड