IND vs ENG: ऋषभ पंत की अतरंगी बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम में खौफ का माहौल, इंग्लिश गेंदबाज ने किया स्वीकार

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में आमने-सामने होंगी. इस मैच से 2 दिन पहले इंग्लैंड के गेंदबाज ने बताया है कि ऋषभ पंत उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में आमने-सामने होंगी. इस मैच से 2 दिन पहले इंग्लैंड के गेंदबाज ने बताया है कि ऋषभ पंत उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Chris Woakes Admits Rshabh Pant threat for England (Social Media)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वोक्स ने माना है कि उनकी टीम ऋषभ पंत से निपटने के लिए खास प्लान पर विचार करेगी. बता दें कि लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक लगाने का कारनामा किया था. वोक्स ने माना है कि पंत का खेलने का स्टाइल दुनिया के किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को दबाव में ला सकता है.

Advertisment

'ऋषभ पंत के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद रोचक काम'

दूसरे टेस्ट मैच से 2 दिन पहले सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिस वोक्स ने कहा, "ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में आप नहीं कह सकते कि वो क्या करने वाले हैं. कभी-कभी ऐसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद रोचक काम होता है. कभी-कभी वो गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने का काम करते हैं. वो खेल को आगे बढ़ाते रहते हैं और जब तक क्रीज पर रहते हैं तब मुकाबले में रोमांच बना रहता है."

ऋषभ पंत के लिए खास प्लान

क्रिस वोक्स ने आगे कहा कि लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत बहुत अच्छा खेले और दोनों पारियों में शतक लगाया था. वोक्स ने कहा, "उम्मीद करता हूं कि इस बार हम उन्हें जल्दी आउट कर पाएंगे. हम सबने अभी तक एकसाथ चर्चा नहीं की है, लेकिन हम कुछ खिलाड़ियों पर जरूर चर्चा करेंगे और कोशिश करेंगे कि उनके खिलाफ बेहतर प्लान के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे."

पंत ने लीड्स टेस्ट में मचाया था धमाल

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट के दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ नया कीर्तिमान रचा था. पहली पारी में पंत ने 178 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे. वहीं दूसरी पारी में पंत ने 140 गेंद पर 118 रन बनाए थे, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पंत इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और शतक जड़ते हैं तो भारत बर्मिंघम में अपनी पहली जीत हासिल कर सकता है.

यह भी पढ़ें:  3 खिलाड़ियों का शतक, 1 प्लेयर की ट्रिपल सेंचुरी, इंग्लैंड ने 800 रन बनाकर तोड़ा सभी रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG 2nd Test: हो गया साफ कि दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, बैटर्स में दिखेगा खौफ

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Ind Vs Eng 2nd test chris woakes
      
Advertisment