/newsnation/media/media_files/2025/06/30/jasprit-bumrah-ind-vs-eng-2nd-test-2025-06-30-19-36-17.jpg)
Jasprit Bumrah IND vs ENG 2nd Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए 2 दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. वहीं इस मैच में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इसका सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने बुमराह को लेकर सब साफ-साफ कह दिया है. कोच ने बताया कि बुमराह दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं बुमराह
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बुमराह ने कहा है कि वो खेलने के लिए तैयार हैं. वो इस सीरीज में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. बुमराह जितना कर सकते हैं, वो उतनी पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन अब तक हम लोगों ने फैसला नहीं लिया है कि वो खेलेंगे या नहीं'.
सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेल सकते हैं बुमराह
असिस्टेंट कोच ने रेयान टेन डोशेट आगे कहा कि देखना होगा कि 'जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में किस तरह से खुद को तैयार करते हैं'. डोशेट की बातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 की जगह 4 मैच खेलते नजर आ सकते हैं.
ASSISTANT COACH OF TEAM INDIA:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2025
"Bumrah is ready to Play". 🔥🚨 pic.twitter.com/HxHsT2bLV1
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए 2 दिन पहले ही इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टार बॉलर को नहीं मिला मौका
यह भी पढ़ें: जिसके नाम पर खेला जा रहा है भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज, वो बल्लेबाजों पर बरपा रहा कहर, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या बर्मिंघटम में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे कुलदीप यादव? इंग्लैंड में ऐसा है रिकॉर्ड