/newsnation/media/media_files/2025/06/30/england-playing-11-for-2nd-test-against-india-2025-06-30-19-14-15.jpg)
England Playing 11 for 2nd Test Against India Photograph: (Social Media)
England Playing 11 for 2nd Test Against India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. एक बार फिर इंग्लैंड ने स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं दिया है.
IND vs ENG 2nd Test के लिए जोफ्रा आर्चर को नहीं मिला मौका
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया है. उनकी वापसी नहीं करने का कारण इंजरी नहीं बल्कि फैमिली इमरजेंसी बताया जा रहा है. ऐसे में उनकी वापसी में एक बार फिर देरी हो गई है. बता दें कि करीब 4 साल बाद आर्चर टेस्ट में लौटे हैं. 30 साल के आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट खेला था. उन्होंने साल 2019 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. तब से वो सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेल पाए हैं.
पिछले हफ्ते जोफ्रा आर्चर ने 4 साल बाद काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेलते नजर आए थे, जिसके बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी उन्हें वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
We're ready to do it all again at @Edgbaston on Wednesday! 🏟 😍
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2025
यह भी पढ़ें: Test cricket interesting Records: टेस्ट में किन-किन विकेटकीपर्स ने चटकाए हैं विकेट? लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या बर्मिंघटम में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे कुलदीप यादव? इंग्लैंड में ऐसा है रिकॉर्ड