/newsnation/media/media_files/2025/06/30/james-anderson-2025-06-30-18-17-49.jpg)
JAMES ANDERSON Photograph: (Social Media)
James Anderson: इंग्लैंड के 42 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए करीब एक साल हो चुका, लेकिन उनकी गेंदबाजी में अब भी वही धार नजर आ रही है, जो उनके जवानी के दिनों में दिखती थी. इस वक्त एंडरसन काउंडी क्रिकेट खेल रहे हैं और बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. उनकी क्लीन बोल्ड करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 मैच में लंकाशायर टीम के लिए खेलते हैं. इस मैच में डर्बीशायर के खिलाफ पहले खेलते हुए लंकाशायर ने 367 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें कीटन जेनिंग्स की 106 रन और क्रिस ग्रीन की 121 रनों की पारी शामिल रही. वहीं एंडरसन जीरो पर आउट हुए.
42 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने की खतरनाक गेंदबाजी
वहीं डर्बीशायर के लिए मिचेल वैगस्टाफ कैलेब जेवेल ने पारी की शुरुआत की. 42 वर्षीय एंडरसन पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने आए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर जेवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. जेवेल लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद कांटा बदल लेगी, इसलिए उन्होंने गेंद को छोड़ दिया और फिर गेंद सीधे जाकर विकेट पर लगी, जिसके बाद किल्ली उखड़ गया. इस तरह जेवेल क्लीन बोल्ड हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
WHAT A BALL FROM 42-YEAR-OLD JAMES ANDERSON IN COUNTY 🤯🔥 pic.twitter.com/FBVz8myqAf
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 30, 2025
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी नाम से खेला जा रहा है भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. वहीं वनडे में एंडरसन के नाम 269 विकेट और टी20 मैचों में 18 विकेट है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज जो पहले पदौटी ट्रॉफी के नाम से जानी जाती थी. अब वो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से खेली जा रही है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 1967 से बर्मिंघम में एक भी टेस्ट नहीं जीता भारत, इस बार ये 2 खिलाड़ी 58 सालों का सूखा कर सकते हैं खत्म
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन से वायरल हुई पिच की एक तस्वीर, जिसे देखकर लगा सकते हैं मिजाज का अंदाजा