/newsnation/media/media_files/2025/06/30/dom-sibley-2025-06-30-21-21-39.jpg)
Dom Sibley Photograph: (Social Media)
Surrey vs Durham County Championship: इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेला जा रहा है. इसके एक मैच में रनों की बारिश हुई है. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 में एक टीम ने पहली पारी में 800 से ज्यादा रनों का स्कोर बना दिया है. इस टीम के लिए 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा, जिसमें से एक खिलाड़ी ने तिहरा शतक भी लगाया. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने एक ही पारी में 800 से ज्यादा रन बनाया है.
डोमिनिक सिबली ने जड़ा तिहरा शतक
काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 का 42वां मैच सरे और डरहम (SUR vs DUR) के बीच खेला जा रहा है. सरे टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डोमिनिक सिबली (Dominic Sibley) ने तिहरा शतक जड़ नया कीर्तिमान रच दिया है. सिबली ने 475 गेंदों में 305 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए.
डोमिनिक सिबली के तिहरा शतक के अलावा ऑलराउंडर सैम करन ने शतक जड़ा. सैम करन ने 124 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली. वहीं डेनियल लॉरेंस ने 149 गेंदों में 178 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के शामिल है. वहीं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स ने भी 94 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. जैक्स ने इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के जड़े.
Durham को मिला 821 रनों का लक्ष्य
सरे टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 820 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. आज इस टेस्ट मैच का दूसरा ही दिन है. वहीं सरे ने दो दिनों में 800 से ज्यादा रन इंग्लैंड के क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है.
He is HIM. 🫡
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
An epic achievement for a mega cricketer. 🔝
What a day for Dom Sibley, becoming only the sixth player in Surrey's history to score a triple ton.
🤎 | #SurreyCrickethttps://t.co/anUDF6TVBTpic.twitter.com/iCEapbXj2h
A splendid 💯 from Will Jacks! 🧨
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 30, 2025
Fourth first-class ton for Jacksy and our fourth centurion of the innings. 🙌
Surrey are 800/7 in the 159th over.
🤎 | #SurreyCricketpic.twitter.com/MjDFYQyMkf
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: हो गया साफ कि दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, बैटर्स में दिखेगा खौफ
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या बर्मिंघटम में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे कुलदीप यादव? इंग्लैंड में ऐसा है रिकॉर्ड