New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/01/shreyas-iyer-2025-07-01-16-30-14.jpg)
Shreyas Iyer Played Cricket with His mother (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां के साथ घर में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
Shreyas Iyer Played Cricket with His mother (Social Media)
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (rRCB) के खिलाफ पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. वहीं पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर इस वक्त छुट्टियां मना रहे हैं. इसी बीच अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी मां के साथ घर में ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रेयस अय्यर अपने घर की गैलरी में मां के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पंजाब किंग्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, सिर्फ इस बार सरपंच (कप्तान) को बोल्ड होने पर बुरा नहीं लगा होगा.
उनकी मां उन्हें गेंदबाजी कर रही थी, जहां वह एक गेंद पर वो बोल्ड हो गए. अय्यर को आउट करने के बाद उनकी मां का जिस तरह जश्न मनाया वो फैंस को काफी पसंद आया और उसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में इस वीडियो पर एक मजेदार कमेंट किया है. भरत जागोर नाम के इस यूजर ने लिखा कि गुरु, बॉल ने पड़ के जो कांटा बदला है उसका कोई जवाब नहीं...खटैक. एक फैन ने लिखा मां के सामने डिफेन्स नहीं चलता. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मां का निशाना कभी नहीं चूकता...बॉल हो या चप्पल, हमेशा लक्ष्य पर सटीक निशाना लगता है. दूसरे ने लिखा मां को भी उनकी कमजोरी पता है.
Only time SARPANCH won't mind getting bowled! 😂♥️ pic.twitter.com/jYUDd7DkD7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 30, 2025
guru , ball ne pad ke jo kata badla hai uska koi jwab nhi ....
— Bharat Jagoar (@BharatJagoar) July 1, 2025
khataiiik !!!
Mummy ke samne defence nai chalta. 🤪
— Dhruveel Dave (@DaveDhruveel) June 30, 2025
mom's target never misses😂🤣.....ball🎾 (or) chappal 🥿👞always hits target🎯🚀 precisely💯
— vineeth raj (@vineeth_mighty) June 30, 2025
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लिया गया एक्शन, काट दी गई है बिजली, ये है बड़ी वजह
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में स्लिप में फील्डिंग नहीं करेंगे यशस्वी जायसवाल, खुद कोच ने बताई पूरी बात