/newsnation/media/media_files/2025/07/01/corbin-bosch-2025-07-01-18-26-26.jpg)
Corbin Bosch Photograph: (Social Media)
Corbin Bosch Record: साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कोर्बिन बॉश ने टेस्ट में एक नया इतिहास रच दिया है. जिमबाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोर्बिन बॉश ने पहले सेंचुरी जड़ा. इसके बाद 5 विकेट लेकर नया कीर्तिमान रच दिया. बॉश ने 23 साल बाद साउथ अफ्रीका के लिए ये कारनामा किया है. उनसे पहले साल 2002 में जैक कैलिस ने ये आखिरी बार ये कीर्तिमान बनाया था.
जैक कैलिस ने 2 बार एक ही मैच में शतक जड़ा और 5 विकेट झटके
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जैक कैलिस ने एक नहीं बल्कि 2 बार ये कारनामा किया है. उन्होंने पहली बार साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही मैच में शतक लगाया था और 5 विकेट भी चटकाए थे. इसके बाद साल 2002 में जैक कैलिस ने पोटचेफस्ट्रूम में एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने और 5 विकेट हासिल करने का कारनामा किया था.
कोर्बिन बॉश ने रच दिया इतिहास
अब 23 साल के लंबे इंतजार के बाद कोर्बिन बॉश ने साउथ अफ्रीकी के लिए ये कीर्तिमान रचा है. हालांकि जैक कैलिस ने घर में ये कारनामा किया था, लेकिन कोर्बिन बॉश ने विदेशी सरजमीं पर ये कीर्तिमान बनाया है. यानी घर के बाहर ये कारनामा करने वाले कोर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Corbin Bosch becomes the first South African since Jacques Kallis in 2002 to hit a hundred and take a five-wicket haul in the same men's Test 🙌 pic.twitter.com/jfCVyjJxHD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 1, 2025
कोर्बिन बॉश ने दिखाया कमाल का खेल
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 328 रनों से हरा दिया है. वहीं कोर्बिन बॉश की बात करें तो उन्होंने इस मैच के दूसरी पारी में शतक लगाया. कोर्बिन इस मैच में 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने 124 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान कोर्बिन बॉश ने 10 चौके लगाए. इसके बाद जब वे गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने 5 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया.
यह भी पढ़ें: 'पुलिस के पास अलादीन का चिराग नहीं', बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB को ठहराया गया दोषी