Test Cricket Interesting Records: टेस्ट में किसने खेली है सबसे ज्यादा गेंद? दुनिया में नंबर-1 है ये भारतीय खिलाड़ी

Test cricket interesting Records: टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के कई खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है. चलिए इस ऑर्किटल में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

Test cricket interesting Records: टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के कई खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है. चलिए इस ऑर्किटल में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Test cricket Records

Test cricket Records Photograph: (Social Media)

Test Cricket Interesting Records: टेस्ट क्रिकेट को तीनों फॉर्म में सबसे मुश्किल खेल माना जाता है. 5 दिन तक खेले जाने वाले इस गेम में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों पर काफी दवाब होता है. गेंदबाजों को विकेट निकालना होता है तो बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाना होता है. चलिए इस ऑर्टिकल में टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

राहुल द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड भारत के द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने 164 मैचों में 31,258 गेंदों का सामना किया है. द्रविड़ ने इस दौरान 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है. 

सचिन तेंदुलकर

इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. सचिन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 200 मैचों के टेस्ट करियर में 29437 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान सचिन ने 53.78 की औसत से सबसे ज्यादा 15921 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल है. 

जैक कालिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल हैं. उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में कुल 28903 गेंदों का सामना किया है. कालिस ने इस दौरान कुल 13,289 रन बनाए हैं, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है. 

शिवनारायण चंदरपॉल

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंदरपॉल चौथे नंबर हैं. चंदरपॉल ने 164 टेस्ट मैचों में 27,395 गेंदे खेली हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 11,867 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 66 अर्धशतक निकला है.

एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामने करने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. बॉर्डर ने 156 टेस्ट मैचों में 27,002 गेंदों का सामना करते हुए कुल 10,927 रन बनाए हैं. बॉर्डर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 27 शतक और 63 अर्धशतक लगाया है.

यह भी पढ़ें:  Corbin Bosch: साउथ अफ्रीकी प्लेयर कोर्बिन बॉश ने रचा इतिहास, एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लेने का बनाया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें:  अब इस लीग में जलवा बिखेरेंगे IPL के स्टार प्लेयर्स, ऑक्शन में ऋषभ पंत पर भी लगेगी बोली

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 'वो बहुत खतरनाक हैं', इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद को बताया ऋषभ पंत का फैन

test cricket Test Cricket Records Test cricket interesting Records Most Ball Faced By Batsman In Test Cricket
      
Advertisment