India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. वहीं मैच शुरू होने से एक दिन पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
'ऋषभ पंत बहुत खतरनाक'
बर्मिंघम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो पंत के बने फैन हैं. वो जिस अंदाज में खेलते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है.चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, पंत आक्रामकता बल्लेबाजी करते हैं. पिछले मैच में उन्होंने 2 शानदार शतक लगाए. हमें पता है कि वो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं. उनके खेलने के तरीके से हमें मौके भी मिलते हैं, लेकिन वह बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं.
जसप्रीत बुमराह पर क्या बोले बेन स्टोक्स
वहीं बेन स्टोक्स से जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर सवाल पूछा गया. इस पर स्टोक्स ने कहा,"ये टीम इंडिया की समस्या है, इससे वो खुद ही निपटेंगे. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं." इसके साथ ही स्टोक्स ने यह भी कहा कि भारत के पास अच्छी टीम है, जो हमेशा जीत के लिए लड़ाई लड़ती है. टीम इंडिया में जुनून की कोई कमी नहीं है. इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा, "इंटरनेशनल स्तर पर खेलने वाले प्रत्येक स्पोर्ट्स पर्सन के कंधों पर बेस्ट करने का दबाव होता है. वहीं खासतौर पर क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना, बाकी देशों की तुलना में शायद ज्यादा दबाव भरा काम है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: Corbin Bosch: साउथ अफ्रीकी प्लेयर कोर्बिन बॉश ने रचा इतिहास, एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लेने का बनाया कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: 'पुलिस के पास अलादीन का चिराग नहीं', बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB को ठहराया गया दोषी