/newsnation/media/media_files/2025/07/02/shimron-hetmyer-2025-07-02-10-03-05.jpg)
शिमरन हेटमायर ने बल्ले से फिर उगला आग, 7 छक्कों की मदद से ठोके 78 रन, महज इतनी गेंदों पर किया ये कमाल Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 1 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को सीटल की टीम ने 4 विकेटों से जीत लिया. ये उनकी लगातार तीसरी जीत है.
एक बार फिर टीम के विस्फोटक बैटर शिमरन हेटमायर का बल्ला इस मैच में जमकर बोला. लेफ्ट हैंड बैटर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक और शानदार जीत दिला दी. हेटमायर लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.
सीटल ऑर्कस ने सैन फ्रांसिस्को को हराया
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी सैन फ्रांसिस्को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर ढेर हो गई. उनके लिए संजय कृष्णमूर्ति ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क ने भी 35 रनों का योगदान दिया.
सीटल ऑर्कस को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य मिला. इस टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उन्होंने अपने 4 विकेट केवल 56 के स्कोर पर गंवा दिए. मध्यक्रम में शिमरन हेटमायर एक बार फिर अपनी टीम के लिए ढाल बनकर खड़े हो गए. 28 वर्षीय बैटर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तीन गेंद पहले ही अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. हेटमायर ने 78 रनों की जोरदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ ये क्या हो गया! कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया झटका, हसीन जहां से जुड़ा है मामला
शिमरन हेटमायर की एक और तूफान पारी
शिमरन हेटमायर का बल्ला मेजर लीग क्रिकेट 2025 में जमकर बरस रहा है. बीते दिन सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के विरुद्ध मैच में धुरंधर खिलाड़ी ने 37 गेंद पर 78 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 4 चौके व 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
इससे पहले लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 26 गेंदों पर 64 व एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 40 गेंदों पर 97 ठोके. दोनों दफा वह प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किए गए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Shimron Hetmyer is on a HEATER, yet again claiming Stake Player of the Match! 🥵@StakeIND x @stakenewsindiapic.twitter.com/I0ojCc6vsA
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 2, 2025
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों का दबदबा, लगातार दूसरे टी20 में चटाई धूल, ये रहीं जीत की हीरो