मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 के बाद क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि इसके बावजूद वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह उनकी वाइफ हसीन जहां हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
अलीपुर कोर्ट ने इससे पूर्व 34 वर्षीय क्रिकेटर को हर महीने पत्नी को 50 हजार व बेटी को 80 हजार रुपये देने का आदेश दिया था. हालांकि हसीन जहां ने इस फैसले को कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
मोहम्मद शमी को लगा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब हर महीने अपनी वाइफ हसीन जहां और नाबालिग बेटी को क्रमश: 1.5 लाख व 2.5 लाख रुपये देंगे. यानि शमी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ते के तौर पर देने पड़ेंगे. इससे पहले अलीपुर कोर्ट ने गुजारा भत्ता 1.30 लाख रुपये प्रति माह तय किया था. साल 2018 में शमी की वाइफ ने मासिक भत्ते के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
उनकी मांग थी कि भारतीय क्रिकेटर उन्हें हर माह कुल 10 लाख रुपये दें. जिसमें 7 लाख खुद के लिए व 3 लाख अपनी बेटी की परवरिश के लिए मांगे थे. हसीन ने कोर्ट से कहा था कि 2021 में शमी की सालाना कमाई 7.19 करोड़ रुपये है. जबिक उनका मासिक खर्च 6 लाख रुपये से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: इंग्लैंड की धरती पर भारत की बेटियों का दबदबा, लगातार दूसरे टी20 में चटाई धूल, ये रहीं जीत की हीरो
दोनों के बीच नहीं हुआ है तलाक
आईपीएल के दौरान एक दूसरे से मिलने के बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां को एक दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों 6 जून, 2014 को शादी के बंधनों में बंध गए. हालांकि इनका रिश्ता लंबा नहीं चला. 2018 में दोनों अलग हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके बीच अभी तलाक की प्रक्रिया जारी है.
कितनी है शमी की नेट वर्थ?
भारत के लिए करीब 200 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले मोहम्मद शमी की नेट वर्थ 7 मिलियन डॉलर बताई जाती है. भारतीय रुपये में यह 55 करोड़ है. बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शमी ग्रेड ए के प्लेयर हैं. उन्हें बोर्ड की ओर से सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में इस धुरंधर पेसर को 10 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा था. इसके अलावा शमी विज्ञापन आदि से भी तगड़ी कमाई करते हैं. साथ ही उनके पास करोड़ों की संपत्ति भी है.
ये भी पढ़ें: Test Cricket Interesting Records: टेस्ट में किसने खेली है सबसे ज्यादा गेंद? दुनिया में नंबर-1 है ये भारतीय खिलाड़ी