बीते 1 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सीटल ऑर्कस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में सिकंदर रजा की कप्तानी वाली सीटल बाजी मारने में सफल रही.
इस मैच में सैन फ्रांसिस्को के फिन एलेन भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर उन्होंने 302 फीट का छक्का लगाकर सनसनी मचा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इसे देखकर हैरान हो रहा है.
फिन एलेन ने लगाया 302 फीट का छक्का
ये वाकया सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की बल्लेबाजी के समय हुआ. पारी का छठा ओवर चल रहा था. गेंद अयान देसाई के हाथों में थी. वहीं क्रीज पर फिन एलेन मौजूद थे. ओवर की पहली बॉल देसाई ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली.
जिसपर राइट हैंड बैटर ने लॉन्ग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक शानदार इनसाइड आउट शॉट खेला. यह गेंद सीधी बाउंड्री के बाहर चली गई. यह सिक्स 92 मीटर का था. वहीं बॉल 302 फीट ऊंची गई थी. फिन ने इस मैच में 15 गेंदों का सामना करके 23 रन ठोके. उनकी पारी में दो छक्के व एक चौका शामिल रहा. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 153.33 का रहा.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ ये क्या हो गया! कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया झटका, हसीन जहां से जुड़ा है मामला
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को मिली शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने आई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें संजय कृष्णमूर्ति 41 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे.
वहीं सीटल ऑर्कस के लिए अयान देसाई ने दो विकेट हासिल किए. 169 रनों का टारगेट चेज करने आई सीटल ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. शिमरन हेटमायर ने 37 गेंदों पर 4 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 78 रन जड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, हवा में कई फीट ऊंची उड़कर गेंद को लपका, वीडियो देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन