ICC Rankings: स्मृति मंधाना को शतक जड़ने का मिला इनाम, आईसीसी रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा

ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया. टीम इंडिया के उपकप्तान को ताजा आईसीसी रैंकिंग में इसका जबरदस्त फायदा पहुंचा.

ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया. टीम इंडिया के उपकप्तान को ताजा आईसीसी रैंकिंग में इसका जबरदस्त फायदा पहुंचा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Smriti Mandhana climbs up in the icc rankings after scoring a tremendous century

ICC Rankings: स्मृति मंधाना को शतक जड़ने का मिला इनाम, आईसीसी रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा Photograph: (X)

ICC Rankings: भारतीय वीमेंस टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक दो मुकाबलों का खेल हो चुका है. दोनों मैचों में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

Advertisment

पहले टी20 में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टी20 शतक लगाया. जिसकी बदौलत वह आईसीसी वीमेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग में छलांग लगाने में कामयाब रहीं.

स्मृति मंधाना ने रैंकिंग में लगाई छलांग

बीते 28 जून को भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया. जहां स्मृति मंधाना के बल्ले से एक बेहतरीन पारी निकली. लेफ्ट हैंड बैटर ने 62 गेंदों का सामना करके 112 रन ठोके. उनकी पारी में 15 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.64 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में मंधाना की ये पहली सेंचुरी थी. 

वह तीनों फॉर्मैट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं. आईसीसी ने बीते 1 जुलाई को ताजा वीमेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग जारी की. जिसमें 28 वर्षीय प्लेयर एक स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर आ गईं. उनके 771 रेटिंग प्वॉइंट्स है. जोकि स्मृति मंधाना के करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. वह नंबर-1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से 23 अंक पीछे हैं.

ये भी पढ़ें: 302ft Six: बाप रे बाप! 302 फीट का छक्का, फिन एलेन ने लगाया 'आसमानी' सिक्स, वायरल हुआ वीडियो

दूसरे टी20 के दौरान खामोश रहा बल्ला

इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम 24 रनों से मुकाबला जीतने में सफल रही. पहले खेलकर मेहमान टीम ने 20 ओवर में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसमें स्मृति मंधाना का योगदान महज 13 रनों का रहा. 13 गेंदों की उनकी पारी में दो चौके शामिल रहे. इस 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम निर्धारित ओवरों में 157 रनों तक ही पहुंच सकी. 

यहां देख सकते हैं आईसीसी का पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: शिमरन हेटमायर ने बल्ले से फिर उगली आग, 7 छक्कों की मदद से ठोके 78 रन, महज इतनी गेंदों पर किया ये कमाल

ICC ICC Rankings INDW vs ENGW Smriti Mandhana ranking INDW vs ENGW highlight ENGW vs INDW Smriti Mandhana ICC Rankings
      
Advertisment