/newsnation/media/media_files/2025/07/02/jasprit-bumrah-ind-vs-eng-2025-07-02-16-00-26.jpg)
Jasprit Bumrah IND vs ENG Photograph: (Social Media)
Jasprit Bumrah India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार दूसरे मैच में भी टॉस हार गए और पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही है. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं. बताया जाता है कि उन्हें आराम दिया गया है, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को 8 दिन आराम मिला था. क्या बुमराह के लिए 8 दिन का रेस्ट काफी नहीं था जो इतने अहम मैच में नहीं खेल रहे हैं.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में 3 ही मैच खेलेंगे बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया था. तभी से ये बात चल रही थी कि जसप्रीत बुमराह सीरीज के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बात पर मुहर लगा दिया कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेलेंगे. हालांकि वो 3 मैच कौन सा होगा ये तय नहीं है, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच हार चुकी है तो दूसरे टेस्ट से बाहर हो जाना समझ के परे है. सीरीज का पहला मैच 24 जून को खत्म हो गया था. उसके बाद दूसरे टेस्ट के बीच पूरे 8 दिन का गैप था जो किसी खिलाड़ी के लिए रेस्ट के लिए काफी है.
आईपीएल के सभी मैच खेलते हैं जसप्रीत बुमराह
वहीं आईपीएल में जसप्रीत बुमराह बिना रेस्ट के सीजन के सभी मुकाबले खेलते हैं. आईपीएल करीब 2 महीना चलता है और बुमराह इसमें पूरी तरह बिजी रहते हैं. हालांकि जब इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है तो बुमराह की वर्कलोड मैनेजमेंट की बात सामने आ जाती है.
2 टेस्ट हारते ही टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो जाएगी सीरीज में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है, क्योंकि यहां भारत आज तक एक भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला भी गंवा देती है तो सीरीज में फिर वापसी मुश्किल हो जाती है. अब देखने वाली बात होगी कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत बर्मिंघम में अपनी पहली जीत हासिल करता है या एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच ICC Test Rankings में बड़ा उलटफेर, ऋषभ पंत को हुआ बड़ा फायदा
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी हैं बहुत बड़े Animal Lover, कुत्ते व मुर्गियों समेत माही के घर इतने पेट्स हैं मौजूद