Team India पर बुरी तरह से भड़के सुनीव गावस्कर और रवि शास्त्री, टीम मैनेजमेंट को लेकर कह दी बड़ी बात

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में हुए बदलाव पर सुनीव गावस्कर और रवि शास्त्री दोनों दिग्गज भड़क गए.

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में हुए बदलाव पर सुनीव गावस्कर और रवि शास्त्री दोनों दिग्गज भड़क गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill Gautam Gambhir

Shubman Gill Gautam Gambhir Photograph: (Social Media)

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं. साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इन खिलाड़ियों की जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है. वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री दोनों दिग्गज टीम इंडिया पर भड़क गए.

Advertisment

कुलदीप यादव के चहन नहीं होने पर भड़के कुलदीप यादव

सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चर्चा करते हुए कहा कि वो कुलदीप यादव का चयन ना होने से हैरान गए हैं. उन्होंने कहा, "मैं चौंक गया हूं कि कुलदीप को प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया है, क्योंकि ऐसी पिच जिसके लिए सब कहते हैं कि यहां स्पिनरों को काफी अच्छा टर्न मिलता है."

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने गुस्से भरे अंदाज में कहा कि यदि टीम इंडिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं तो वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 में शामिल करना उसका हल नहीं है, क्योंकि ये वो बल्लेबाज नहीं हैं, जिनकी वजह से आप पहला टेस्ट मैच हारे. टीम ने पहले टेस्ट में कुल 830 रन बनाए थे, जो बहुत ज्यादा रन होते हैं. गावस्कर ने भारतीय को नसीहत देते हुए कहा कि जब टीम को गेंदबाजी में बेहतर करने की जरूरत थी, इसके बावजूद बैटिंग पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया जा रहा है.

रवि शास्त्री ने भी सुनाई खरी-खोटी

इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चयन पर अपना गुस्सा जाहिर किया. वो जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: कुलदीप की जगह वाशिंगटन को खिलाना की ये है असली वजह, बर्मिंघम में सुंदर को करना होगा कमाल

यह भी पढ़ें:  फिर किस काम के जसप्रीत बुमराह! 8 दिन के रेस्ट के बाद भी अहम मैच का नहीं बने हिस्सा

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भी हाथ पर पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी? जानें इसकी पीछे की वजह

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Shubman Gill ravi shastri sunil gavaskar Ind Vs Eng 2nd test
      
Advertisment