/newsnation/media/media_files/2025/07/03/aus-vs-wi-2025-07-03-11-25-27.jpg)
AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की वापसी, ये खिलाड़ी गए बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 घोषित Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. स्टीव स्मिथ की इंजरी के बाद वापसी हुई है.
AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की वापसी, ये खिलाड़ी गए बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 घोषित Photograph: (X)
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. गुरुवार 3 जुलाई से मुकाबले की शुरुआत होगी. क्वींस पार्क स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.
दूसरे टेस्ट के लिए पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम घोषित हो चुकी है. प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव किया गया है. अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कमबैक हुआ है.
हाल ही में लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए. मैच के आखिरी दिन स्लिप में फील्डिंग करते हुए एक कैच लेने के दौरान स्मिथ के दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. 36 वर्षीय खिलाड़ी दुबारा इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके.
इस वजह से स्टीव वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. हालांकि दूसरे मैच में वह एक बार फिर व्हाइट जर्सी में नजर आएंगे. टीम मैनेजमेंट ने दूसरे मुकाबले के लिए धुरंधर बल्लेबाज का नाम अंतिम-11 में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें: IND19 vs ENG19: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में चटाई धूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं. स्टीव स्मिथ के आने पर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. पहले मैच में इंग्लिस के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह दोनों पारियों को मिलाकर केवल 17 रन ही बना सके. पहली पारी में जहां उनके बल्ले से 15 गेंदों पर 5 रनों की पारी आई, दूसरी पारी में राइट हैंड बैटर 33 गेंदों का सामना करके महज 12 रन बनाकर चलते बने.
उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटस, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
Australia have locked in their playing XI for the second #WIvAUS Test in Grenada 📝
— ICC (@ICC) July 3, 2025
More from #WTC27 👉 https://t.co/OTJVUlEMg0 pic.twitter.com/aIgxVQ18ym
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Innings: वैभव सूर्यवंशी की एक और करिश्माई पारी, महज 31 बॉल पर ठोके 86 रन, लगाए 9 छक्के