IND vs ENG 2nd Test: जो कहा वो कर नहीं पाए गौतम गंभीर, अपनी ही बात से पलटे टीम इंडिया के हेड कोच

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्ट में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम तीन बड़े बदलावों के साथ उतरी. इसको लेकर गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठ रहे हैं.

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्ट में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम तीन बड़े बदलावों के साथ उतरी. इसको लेकर गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठ रहे हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Gautam Gambhir could not keep his promise in the IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG 2nd Test: जो कहा वो कर नहीं पाए गौतम गंभीर, अपनी ही बात से पलटे टीम इंडिया के हेड कोच Photograph: (X)

IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुछ फैसले लिए, जिसपर हर किसी को हैरानी हो रही है. इसी बीच गौती के एक पुराने स्टेटमेंट ने उन्हें आलोचनाओं के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

Advertisment

अपनी ही बात से पलटे गंभीर

इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. 5 जून को हुए इस कांफ्रेंस में गंभीर से करुण नायर को लेकर सवाल किया गया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि नायर को डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस का इनाम मिला है.

इसके अलावा गौती का कहना था कि वह किसी भी खिलाड़ी को एक या दो टेस्ट से नहीं आंकेंगे. हर किसी को पर्याप्त मौके दिए जाएंगे. हालांकि युवा साईं सुदर्शन को एक टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिया गया. इसको लेकर गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, भारतीय हेड कोच के इस फैसले पर उठाए सवाल

भारतीय हेड कोच का बयान

"करुण का अनुभव टीम के लिए अच्छा है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी बहुत खेला है. उन्होंने वहां रन भी बनाए हैं और इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाया है. ऐसे खिलाड़ियों का होना हमेशा अच्छा होता है, जो अच्छे फॉर्म में हों. उनका अनुभव निश्चित रूप से काम आएगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे".

"सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम किसी को एक या दो टेस्ट से नहीं आंकेंगे. आप लोग ऐसा कर सकते हैं. हम ऐसा नहीं करेंगे. मुझे लगता है कि अगर किसी ने ढेर सारे रन बनाए हैं, तो उसे इस स्तर पर भी पर्याप्त मौके दिए जाएंगे ताकि वह यहां भी अपनी प्रतिभा दिखा सके." 

पहले टेस्ट में ऐसा था प्रदर्शन

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में साई सुदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 23 वर्षीय बैटर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरी पारी में लेफ्ट हैंड बैटर 48 गेंदों का सामना करके 30 रन बनाकर चलते बने. उनकी पारी में 4 चौके शामिल रहे. चेन्नई के खिलाड़ी इस दौरान 79 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: पहले सचिन, फिर कोहली और अब शुभमन गिल, केवल 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये बड़ा कारनामा

ind-vs-eng gautam gambhir Sai Sudharsan Ind Vs Eng 2nd test Ind Vs Eng 2nd test match IND vs ENG 2nd Test Live
      
Advertisment